Delhi Elections Result: दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें ही मिल पाईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है। विज ने कहा कि दिल्ली में झूठ और फरेब की हार हुए है। उन्होंने कि आप के अलावा और भी कई पार्टियां हैं, लेकिन वे खुद को वैसा ही पेश करते हैं जैसा कि असलियत में हैं। विज ने आम आदमी पार्टी को छलावा करने वाली पार्टी बताया है।
'अंदर से बेईमान और बाहर से ईमानदार'- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कैमोफ्लाजिंग कर रखी है यानी कि जैसा वह दिखाते हैं, वैसे नहीं हैं। उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वाले अंदर से कट्टर बेईमान हैं, जबकि बाहर से खुद को ईमानदार दिखाते हैं। इसके अलावा विज ने कहा कि प्रकृति का नियम है कि सच और झूठ की लड़ाई में हमेशा झूठ हारता है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने हार का सामना करना पड़ा है।
#WATCH | Ambala, Haryana | On #DelhiElections2025 results, Haryana Minister Anil Vij says, "... AAP had camouflaged itself. Beneath they were completely dishonest, while on the surface they used to show themselves as staunchly honest. Their secret has been revealed..."
— ANI (@ANI) February 9, 2025
On INDIA… pic.twitter.com/LJjV96JY3s
इंडी गठबंधन पर भी कसा तंज
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन और इंडी गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि इंडी की तो भिंडी बन गई। उन्होंने कहा कि अब इंडी जैसी कोई चीज नहीं है, क्योकि दिल्ली में सारे ही हार गए हैं। दिल्ली चुनाव में इंडी का हाल बेहाल हो गया है। इसके आगे विज ने कहा कि यही इंडी मॉडल हैं, जहां पर वे सभी एक-दूसरे पर ही बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी पूरी तरीके से इंडी गठबंधन के टूटने की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन टिप्पणियां जारी हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाल ही में कहा कि दिल्ली में 'आप' के हारने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: विदेश भेजने वाले एजेंटों पर दर्ज हो केस, हरियाणा मंत्री अनिल विज ने की मांग, बोले- जब मैं गृहमंत्री था तो...