Logo
Guru Shri Ravidas Jayanti 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजाने रविदास जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित किया है। इसके अलावा उन्होंने रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Guru Shri Ravidas Jayanti 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा का आज संत गुरु श्री रविदास की जयंती के अवसर पर भूना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने लोगों को संबोधित किया है। कुमारी सैलजा ने कार्यक्रम में लोगों को रविदास जी के कर्मो से भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि रविदास जी के उपदेशों से लोगों को बिना भेदभाव के प्रेम और एकता की सीख मिलती है।

हमें गुरूओं की वाणी का अनुसरण करना चाहिए- कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने आज यानी बुधवार को भूना में गुरु श्री रविदास समाज सेवा समिति की ओर से संत श्री गुरु रविदास मंदिर और धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर फतेहबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भूना नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज पसरीचा, जयपाल सिंह लाली, अरविंद शर्मा, राजेश चाड़ीवाल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व सैलजा ने सबसे पहले संत गुरू श्री रविदास के फोटो के समक्ष शीश नवाया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि इस क्षेत्र से उनके परिवार का पुराना नाता रहा है, पहले उनके पिता स्व. दलबीर सिंह को यहां की जनता का प्यार मिला इसके बाद क्षेत्र की जनता का उन्हें भी आशीर्वाद मिलता रहा है। जयंती पर आज हम संत गुरु श्री रविदास जी को और उनकी वाणी को याद कर रहे है अच्छा तो यह भी होगा कि उन गुरूओं की वाणी का अनुसरण भी करे, ऐसा करना समाज के लिए भी अच्छा रहेगा और हमारे बच्चों के लिए भी।संत गुरु श्री रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि वे न केवल एक आध्यात्मिक गुरु थे, बल्कि समाज में समानता और प्रेम का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक भी थे।

रविदास भक्ति मार्ग के प्रमुख संतों में गिने जाते हैं- कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि, अपने उपदेशों के माध्यम से गुरु रविदास जी समाज को बिना भेदभाव के प्रेम और एकता की सीख दी, जिसके कारण वे भक्ति मार्ग के प्रमुख संतों में गिने जाते हैं। उनकी शिक्षाएं समानता, विनम्रता और करुणा के मूल्यों को बढ़ावा देती हैं, जो एक अधिक समावेशी समाज बनाने के लिए आवश्यक हैं। उनके जीवन और शिक्षाओं को समझने की जरूरत है, इस राह पर चलकर ही हम अपने समाज, देश और बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि संत की वाणी अनंत होती है, वाणी के कारण ही संत याद किए जाते है।

Also Read: नायक से खलनायक बनने का खेल, भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा को घेरा, चौटाला ने कांग्रेस की भूमिका को बताया संदिग्ध

व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए- कुमारी सैलजा

सैलजा ने कहा कि व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए, व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है। संत गुरु श्री रविदास जी एक समाज सुधारक थे जिन्होंने समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया था। उनकी शिक्षाएं समानता, विनम्रता और करुणा के मूल्यों को बढ़ावा देती हैं, जो एक अधिक समावेशी समाज बनाने के लिए आवश्यक हैं। कुमारी सैलजा ने अपनी ओर से आयोजकों को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। अंत में आयोजकों ने सैलजा और अतिथियों का सम्मान किया।

Also Read हरियाणा में किसानों ने सरसों-तोरी पर MSP की उठाई मांग, गुरनाम सिंह चढूनी ने सीएम सैनी को लिखा पत्र

5379487