Anil Vij News: हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीजेपी हाईकमान को अपना जवाब लिखकर दे दिया है। सोमवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष की ओर से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बुधवार को विज ने बताया कि उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना जवाब लिखकर भेज दिया है। यह जवाब कुल 8 पन्नों का है। बता दें कि नोटिस में अनिल विज की ओर से सीएम नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर जवाब मांगा गया था। इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था।
अनिल विज ने जवाब में क्या लिखा?
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह तीन दिनों से बाहर गए हुए थे, जिसके बाद वह मंगलवार रात को घर वापस आए। उन्होंने कहा कि घर लौटने बाद ठंडे पानी से नहाकर खाना खाने के बाद बैठकर जवाब लिखा, और आज समय से पहले अपना जवाब पार्टी को भेज दिया है। अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अपने जवाब में यह भी लिखा है कि अगर किसी और सवाल का भी जवाब चाहिए, तो वह भी लिखकर दे देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जवाब में जितना उन्हें याद आया और जितना वह सोच सके, उतना जवाब लिखकर भेज दिया है।
Ambala: Reacting to the show cause notice, Haryana Minister Anil Vij says, "...Today, I submitted my response ahead of time, even though I was given three days. I also mentioned in my response that if any further clarification is needed, I am ready to provide it. Whatever I could… pic.twitter.com/ptqoNSv1S3
— IANS (@ians_india) February 12, 2025
जवाब को सार्वजनिक नहीं कर सकते
इस दौरान अनिल विज ने बताया कि वह नोटिस के जवाब को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। वहीं एक दूसरे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह दो लोगों के बीच सीक्रेट कम्यूनिकेशन है, लेकिन यह मीडिया मे कैसे आया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह खबर कौन लीक कर रहा है, इसके लिए अगर पार्टी चाहे तो जांच करा सकती है। बता दें कि वह पार्टी की ओर से जारी किए नोटिस की खबरों की बात कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, मेयर व चेयरमैनों का पैनल तैयार, जीत को लेकर बड़ौली आश्वस्त