Logo
हरियाणा के भिवानी में सरेआम दो नकाबपोश लुटेरों ने पोस्ट ऑफिस के बाहर कर्मचारी को देसी पिस्तौल दिखाकर बैग को लूटने का प्रयास किया। कर्मचारी उन्हें धक्का देकर भागने लगा और बदमाश उसके पीछे आए। इधर, भीड़ बढ़ने लगी तो बदमाशों के हौसले भी कमजोर पड़ गए।

लूट के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे नकाबपोश बदमाश : भिवानी के पतराम गेट पर पोस्ट ऑफिस के बाहर सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर दो नकाबपोश बदमाश आए। एक ने हेलमेट पहना हुआ था तो दूसरे ने कपड़ा बांधा था। जब पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्टल असिस्टेंट मंजीत ऑफिस आने लगा तो बदमाशों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया। कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें धक्का मार दिया। इसके बाद मंजीत वापस सड़क की ओर दौड़कर आया। 

भागते हुए निकली बदमाश की चप्पल

बदमाश भी पिस्तौल लोड कर कर्मचारी मंजीत के पीछे आए। इतने में वहां भीड़ जमा होने लगी तो बदमाश हड़बड़ा गए। एक बदमाश की चप्पल निकल गई। दोनों बदमाश बाइक पर हालु बाजार की ओर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर फुटेज खंगाली और बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। 

कई पुलिस टीमें कर रही जांच

शहर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस को सुबह 9 बजे सूचना मिली थी। पुलिस की कई टीमें जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

नए लग रहे हैं बदमाश

बताया जा रहा है कि बैग में सिर्फ 200-250 रुपये और कुछ कागजात ही थे। ऐसे में बदमाशों के नए होने का शक है। भागते हुए बदमाश के पैर से भी चप्पल निकल गई।
 

5379487