Logo
Bhiwani Police: भिवानी में साइबर थाना पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Bhiwani Police: भिवानी में साइबर थाना पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी मयंक और मोहम्मद इस्लाम को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ करेगी। ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

13 दिन तक दिन तक रखा था डिजिटल अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, मामला 30 जनवरी का है जब भिवानी के महम रोड पर रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति को एक कॉल आई। कॉल करने वाला शख्स खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर शिकायतकर्ता को धमकाया और कहा कि उनके खिलाफ मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने दावा किया कि उनके खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट भी जारी किया गया है और उन्हें घर में नजरबंद कर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान आरोपी ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 दिन तक वृद्ध व्यक्ति से 16 लाख 26 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

Also Read: 40 दिनों में राशि दोगुनी करने का झांसा दे 1500 निवेशकों के 12 करोड़ हड़पे, सीईओ व पत्नी गिरफ्तार

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान रोहतक के रहने वाले अलीम, राजस्थान के चुरू जिले के सादलपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम और मयंक, और भिवानी की बैंक कॉलोनी के कपिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां कपिल और अलीम को जेल भेज दिया गया है।

मयंक व मोहम्मद इस्लाम को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसने धोखाधड़ी के लिए बैंक खाता 4 हजार रुपये में अलीम को दिया था, जिसे अलीम ने 6 हजार रुपये में मोहम्मद इस्लाम को बेच दिया था। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

Also Read: वीडियो लाइक-शेयर के झांसे में आए लोग, 3.5 लाख ठगे, आरोपी पर 23 राज्यों में 85 से ज्यादा केस दर्ज

5379487