Income Tax Raid: हरियाणा के मंगलवार को चरखी दादरी जिले में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। जिले के माइनिंग क्षेत्र में इनकम टैक्स की टीम दो कंपनियों के कार्यालयों पर जांच कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। यह रेड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें 22 सदस्यों की टीम जांच कर रही है।

कंपनी संचालक सोनू-मोनू के आवास पर चल रही जांच

बता दें कि चरखी दादरी स्थित माइनिंग कंपनी के ऑपरेटर सोनू और मोनू के घर के बाहर भी सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं और वहां भी इनकम की जा रही है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम ने कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया है। माइनिंग कंपनी के ऑपरेटर सोनू पहन व मोनू पहल मूल रूप से दातौली गांव के रहने वाले है।

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए उनके नजदीकी महेश के घर दातौली गांव में पहुंची। लेकिन कंपनी ऑपरेटर वहां पर नहीं मिला। इसके बाद टीम ने उनके घर के सामने भी दो जवान तैनात कर दिए हैं। वहीं, माइनिंग ऑपरेटर के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की खबरें सामने आ रही हैं।

रेड के चलते बड़ी संख्या में डंपर फंसे

चरखी दादरी में अटेला कलां के माइनिंग क्षेत्र में छापेमारी की वजह से पूरी तरह से काम रोक दिया गया है। इसकी चलते सैकड़ों की संख्या में डंपर वहां पर फंस गए हैं। साथ ही ट्रक ड्राइवरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक ड्राइवरों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें छापेमारी के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं है कि किसकी ओर से और क्यों की जा रही है। हालांकि इसके चलते काम बंद होने की वजह से वे लोग सुबह से यहां पर फंसे हुए हैं।

मशीन ऑपरेटर को भी नहीं निकलने दिया

बताया जा रहा है कि माइनिंग में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर्स को भी वहीं पर रोककर रखा गया है, किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों ने काम करने वाले मशीन ऑपरेटरों के मोबाइल फोन भी बंद करवाकर रखवा दिए हैं। विभाग के टीम मेंमबर्स के अलावा न ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को अंदर से बाहर जाने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में सिंगर रेनू श्योराण के हमले का वीडियो आया सामने, बोलीं- जान से मारने की मिली थी धमकी