Logo
Attack On Haryanvi Singer: चरखी दादरी में 9 फरवरी को हरियाणवी सिंगर और डांसर रेनू श्योराण पर हमला हुआ था। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Attack On Haryanvi Singer: चरखी दादरी में 9 फरवरी को हरियाणवी सिंगर और डांसर रेनू श्योराण पर हमला हुआ था। इस हमले की अब CCTV फुटेज सामने आई है। कार्यक्रम से लौटते समय रेनू श्योराण पर जानलेवा हमला किया गया था। उस दौरान रेनू ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया था। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह अपने घर चली गई थी। जिसके बाद बदमाश उनका पीछा करते हुए  घर तक पहुंच गए थे। ऐसे में सिंगर जैसे ही गाड़ी से उतरकर अपने घर का दरवाजा खोलने लगी, तो बदमाशों ने उनके पास से कैश छीन लिया और साथ ही सोने की चैन खींचकर फरार हो गए।

हादसे की CCTV फुटेज से क्या पता लगा ?

CCTV फुटेज में रेनू श्योरान की कार खड़ी दिखाई दे रही है। उस दौरान एक व्यक्ति कार के पास सफेद रंग की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। एक अन्य युवक उसे कार के पास जाने से रोकता है। लेकिन युवक नहीं मानता और वह  हाथ में पत्थर लिए हुए कार के पास जाता है और रेनू को गेट खोलने को कहता है। इसके बाद आरोपी के पीछे काले रंग की जैकेट पहना युवक जबरदस्ती कार का गेट खोलने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार रेनू कार को भगा लेती है। युवक पत्थर से कार के शीशे पर कई बार वार करता है।

हादसे के बाद रेनू श्योराण ने मीडिया को बताया कि, 'मैं प्रोग्राम कर लौट रही थी। गांव के ही कुछ लोगों ने मेरी कार के सामने 2 गाड़ी अड़ा दी। उन्होंने शराब पी हुई थी। मैंने हॉर्न बजाए तो उन्होंने गाड़ी नहीं हटाई। इसके बाद मैंने पुलिस को फोन किया। उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।' बता दें कि रेनू श्योराण ने बाढड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत में पुलिस को रेनू ने बताया था कि आरोपी उसके 1 लाख रुपए और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे।

हनुमान मंदिर के पास हुआ था हादसा

शिकायत में रेनू श्योराण ये भी बताया था कि घटना का वीडियो उनके पास है। जरूरत पड़ने पर वह पुलिस को वीडियो दे देंगी। उन्होंने बताया था कि यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ था, इसलिए यह घटना CCTV में कैद हो गई थी। वीडियो में बदमाश अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि एक आरोपी के अलावा चंद्रपाल उर्फ पिल्ली, जय सिंह और आशीष को वह पहचानती हैं। सभी आरोपी उनके गांव के रहने वाले हैं।

Also Read: बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, बसपा नेता हत्याकांड में आरोपी बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली, दो काबू

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

रेनू श्योराण ने यह भी बताया था कि उनके पति मनीष बाहर रहते हैं। वह अपनी सास के साथ अकेली रहती है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताने की कोशिश की तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बाढड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि उन्होंने रेनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना है कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Also Read: वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने जमकर फोड़े पटाखे, जाट कॉलेज रोहतक के बाहर पहली बार बना ऐसा माहौल

5379487