Logo
ED Raid: रविवार सुबह चंडीगढ़ की ईडी टीम ने चरखी दादरी में छापेमारी की है। टीम क्रिप्टो करेंसी के मामले में एक शख्स के घर पर जांच कर रही है, जो कि शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है।

ED Raid In Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी की टीम ने जिले के जीतपुरा गांव में खेतों के बीच बने एक मकान पर रेड मारी है। बता दें कि टीम ने जिस घर पर जांच शुरू की है, वह गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर का काम करता है और उसका नाम प्रदीप है। बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करेंसी के मामले में यह छापेमारी की गई है। फिलहाल ईडी की टीम ब्रोकर प्रदीप के घर जांच कर रही है।

क्रिप्टो करेंसी को लेकर हो रही जांच

जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ से ईडी की टीम दो गाड़ियों से जीतपुरा गांव में पहुंचे। बता दें कि टीम क्रिप्टो करेंसी के मामले में प्रदीप के घर के पर जांच कर रही है। ईडी टीम के किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी है। टीम प्रदीप के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। अचानक ईडी की ओर से की जा रही जांच को देखकर पूरे गांव के लोग हैरान हैं।

ईडी की कार्रवाई से हड़कंप

रविवार सुबह ईडी की टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह की अगुवाई में छापेमारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। इन जवानों को ब्रोकर प्रदीप के घर के बाहर तैनात किया गया है, जिससे जांच के दौरान कोई परेशानी न हो। टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

बता दें कि हरियाणा में अभी कुछ समय से लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी हाल ही में चरखी दादरी में इनकम टैक्स की टीम ने माइनिंग कंपनियों पर छापा मारा था। उस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने इन कंपनियों को ऑफिस से लेकर उनके मालिकों के घरों पर भी जांच की थी।

ये भी पढ़ें: Income Tax Raid: चरखी दादरी में माइनिंग कंपनियों पर IT की छापेमारी, सारा काम हुआ बंद, मालिकों के ठिकानों पर भी दबिश

5379487