Logo
Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड मेला का रविवार को आखिरी दिन है। इसका समापन भव्य तरीके से किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे।

Last Day Of Surajkund Mela 2025: फरीदाबाद में 7 फरवरी को शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय मेले का आज आखिरी दिन है। इस मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेले में पहुंचेंगे। उनके साथ हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा के अलावा कई कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। सूरजकुंड मेला प्रशासन की ओर से समापन कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बता दें कि इस दौरान शिल्पकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

सूरजकुंड मेले में अब तक पहुंचे 16 लाख टूरिस्ट

जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी तक इस मेले में 16 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं। बता दें कि इस मेले में फरीदाबाद के अलावा सोनीपत, पलवल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और दिल्ली के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। 7 फरवरी को शुरू हुए इस मेले का आज अंतिम दिन है। ऐसे में अगर लोग हस्तशिल्प कला से बने सामानों की खरीदारी करने से चूकते हैं, तो फिर उन्हें एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि मेले के आखिरी दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच सकते हैं।

आखिरी दिन भारी छूट के साथ करें खरीदारी

सूरजकुंड मेले में आज पर्यटकों को खरीदारी के लिए भारी छूट मिल सकती है। मेले में दूर से आए हुए दुकानदार आखिरी दिन पर अपना सारा सामान बेचकर जाना चाहेंगे। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों को खरीद में बड़ी छूट दे सकते हैं। बता दें कि पहले से ही कई हस्तशिल्प कलाकारों ने 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल शुरू कर दी है। रविवार के दिन यह डिस्काउंट 30 से 40 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

सूरजकुंड मेले में बना नया रिकॉर्ड

सूरजकुंड मेला प्रशासन के मुताबिक, एक बार मेले में नया रिकॉर्ड बना है। इस बार 22 फरवरी तक 16 लाख 10 हजार से ज्यादा टूरिस्ट मेले में पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 13 लाख थी। वहीं, इस साल करीब 5 लाख 13 हजार टिकट की बिक्री हुई है। पर्यटन निगम के अधिकारियों ने बताया कि रविवार के दिन पर्यटकों की संख्या साढ़े 16 लाख तक भी पहुंच सकती है, जबकि टिकट की बिक्री साढ़े 5 लाख तक जा सकती है।

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में टूरिस्ट के लिए खुशखबरी: टिकट पर हरियाणा पर्यटन निगम दे रहा 40% तक की छूट, दिल्ली मेट्रो है टिकटिंग पार्टनर

5379487