Faridabad Murder Case: फरीदाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग बेटे ने अपने पिता को आग लगाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौक से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेटे की बुरी आदत से परेशान था
पूरा मामला फरीदाबाद के अजय नगर का है। मृतक की पहचान मोहम्मद अलीम के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अलीम के 5 बच्चे हैं। 14 साल के बेटे को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है। मोहम्मद अलीम की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। जांच में पता लगा है कि मोहम्मद अलीम अपने बेटे की बुरी आदतों से परेशान था। वह घर से पैसे चुराता था। इसके अलावा मोहम्मद अलीम का नाबालिक बेटा पढ़ाई में कमजोर था। अलीम अपने बेटे को अक्सर बुरी आदतों से दूर रहने के लिए कहता था, लेकिन वह अपने पिता की बात नहीं मानता था।
पिता और बेटे के बीच हुआ था झगड़ा
बीती रात यानी 17 फरवरी रविवार मोहम्मद अलीम काम से वापस घर आया, तो उसने अपने बेटे को पढ़ाई करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। झगड़ा करने के बाद अलीम सो गया। उस दौरान आरोपी ने मिट्टी का तेल डालकर पिता को आग के हवाले कर दिया। जिसकी वजह से पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके भाग गया। मामले के बारे में पता लगने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
चौकी इंचार्ज हर्षवर्धन का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजन से पूछताछ करने पर पता लगा कि 'आरोपी नाबालिक है. वो पढ़ने में कमजोर था और वह अक्सर अपने पिता के पॉकेट से पैसे चुराया करता था। पिता के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना। फिलहाल आरोपी अब तक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: गोली मारने से पहले ससुर से बोला दामाद- 'आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है'