Logo
Soldier Died Road Accident: झज्जर में सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Soldier Died Road Accident: झज्जर में आज यानी 22 जनवरी बुधवार को सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक कार में सवार होकर गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए गया था। उस दौरान युवक की कार ट्रक से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

गाड़ी में सीएनजी भरवाने जा रहा था मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बादली के रहने वाले 30 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। विनोद छुट्टियों पर घर आया हुआ था। युवक भारतीय सेना में फायरमैन की पोस्ट पर कार्यरत था। आज सुबह करीब 6 बजे विनोद कार में सवार होकर गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए जा रहा था। ज्यादा धुंध होने के कारण विनोद को रोड पर खड़ा ईंटों से भरा ट्रक नजर नहीं आया और उनकी कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा झज्जर-ढासा बॉर्डर रोड पर दरियापुर मोड़ के पास हुआ है।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

एक महीने पहले हुआ था पिता का देहांत

पुलिस का कहना है कि ट्रक के मालिक का पता लगा लिया गया है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा सतबीर का कहना है कि, करीब 1 महीने पहले उनके पिता की बीमारी के कारण देहांत हो गया था। बुधवार को विनोद अपनी ड्यूटी पर वापस जाने वाला था, लेकिन सड़क हादसे में विनोद की मौत हो गई। विनोद के परिवार में उसकी मां, पत्नी, बहन और विनोद के दो बच्चे हैं। विनोद के परिजन ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

5379487