Logo
Water Crisis in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में शामिल शहर गर्मी शुरू होने से पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी के इंतजाम को लेकर तैयारियां शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में एफएमडीए भी 335 करोड़ की योजना पर काम कर रहा है।

Water Crisis in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। तापमान बढ़ने के साथ लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, वहीं पेयजल किल्लत से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में शामिल शहर गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल इंतजाम को लेकर तैयारियां शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण यानी एफएमडीए की ओर से 335 करोड़ रुपये की लागत वाली खास योजना पर काम किया जा रहा है। प्राधिकरण का दावा है कि इस योजना के पूरे होते ही शहर में पेयजल किल्लत की समस्या का निदान हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद शहर में 22 रेनीवल, 1850 ट्यूबवेल और 8 पाइप लाइन हैं, जिसके माध्यम से शहर को पानी की आपूर्ति होती है। पाइप लाइन की लंबाई 800 मिलीमीटर से लेकर 1000 मिलीमीटर तक की है। इन पाइप लाइन से 12 बूस्टिंग स्टेशनों के जरिये पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से 1700 ट्यूबवेल भी संचालित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद को वर्तमान में 330 एमएलडी पानी मिल रहा है। लेकिन, गर्मी बढ़ने के साथ पानी की डिमांड दोगुना हो जाती है। ऐसे में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए 335 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस योजना के पूरा होते ही गर्मी में भी शहर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।

यह योजना बुझाएगी फरीदाबाद की प्यास

अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत शहर में 12 रेनीवेल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा दो पेयजल पाइप लाइन बिछाने की योजना पर भी काम चल रहा है। दोनों पाइप लाइन 1000 लाख मीटर पानी उपलब्ध कराएंगी। इससे करीब सवा लाख लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। अधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है, उसके अनुसार आगे भी पेयजल योजनाओं का विस्तार करना होगा। मौजूदा प्लान के तहत 2031 तक शहर में 44 नए रेनीवेल, पाइप लाइन और बूस्टिंग स्टेशन तैयार करने का प्लान है।

एमएफडीए के मुख्य अभियंता विशाल बंसल का कहना है कि 2031 के इस पेयजल प्लान पर करीब 2650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव भी सीएम नायब सैनी के पास भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही इस प्लान पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।

jindal steel jindal logo
5379487