Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में मॉडल रोड का काम पूरा हुए एक माह भी नहीं हुआ कि सड़क धंसना शुरू हो गई। मैनहॉल के टक्कन धंस गए। ऐसे में सड़क निर्माण में बरती अनियमितता सामने आ रही है। नगर परिषद ने ठेकेदार की पैमेंट को रोक दिया है।

फतेहाबाद: शहर के भट्टू रोड से आशीर्वाद पैलेस तक हाल ही में बनाया गया मॉडल रोड का काम पूरा हुए महीना भी नहीं बीता कि सड़क पर बने मेनहॉल के ढक्कर धंस गए। नई बनाई गई ड्रेनेज पाइप की जालियां टूट चुकी हैं। भट्टू रोड के पास से सड़क धंस गई। न ही नई डाली गई ड्रेनेज पाइप की सफाई की गई। अगर बारिश आती है तो यहां बरसाती पानी ओवरफ्लो होना निश्चित है। बता दें कि यह नगरपरिषद का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट पर 2 करोड़ 40 लाख की लागत आई। नगर परिषद (City Council) प्रधान का कहना है कि रोड के निर्माण में अनियमितताएं बारे शिकायत मिली है। ठेकेदार की पैमेंट को रोका जाएगा।

2021 में रोड बनाने का लिया था निर्णय

वर्ष 2021 में शहर के आशीर्वाद पैलेस रोड को नगर परिषद द्वारा मॉडल रोड बनाने का निर्णय लिया था। इस प्रोजेक्ट (Project) पर करीब ढाई साल पहले कागजी कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन धरातल पर सिरे नहीं चढ़ पाया। पिछले दिनों इसको लेकर धरातल पर नगर परिषद ने काम शुरू करवाया। मॉडल रोड बनाने से पहले यहां पर पानी निकासी के प्रबंध को लेकर एजेंसी ने स्टॉर्मवाटर (बरसाती पानी) ड्रेनेज सीवर लाइन डालने के नाम पर सड़क उखाड़कर रख दी। दीपावली पर वहां के शोरूम संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। करीब 38 लाख रुपए से भट्टू रोड से लेकर सिरसा रोड तक वाया आशीर्वाद पैलेस मार्ग तक पाइप लाइन डाली गई।

2.40 करोड़ से बना मॉडल रोड

मॉडल रोड को लेकर नगर परिषद ने वर्ष 2021 के आखिरी में डिजाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसको लेकर एजेंसी से डिजाइन तैयार करवाया गया था। इसके निर्माण पर 2.40 करोड़ रुपए की लागत आई। यहां पर आरसीसी सड़क बनाई गई है। इसके अलावा साइडों में फुटपाथ (Footpath) और सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने की भी योजना है, लेकिन अभी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है।

रास्ते पर अनाज मण्डी, बैंक और कई बड़े शोरूम

हाल ही में मॉडल रोड की आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ। आरसीसी सड़क का निर्माण ठेकेदार संदीप बंसल द्वारा किया गया। मॉडल रोड का काम पूरा हुए महीना भी नहीं बीता कि सड़क धंसना शुरू हो गई। दिनभर यहां धूल मिट्टी उड़ती रहती है। इसी रोड पर अनाज मण्डी, कई बैंक, मैरिज पैलेस व बड़े शोरूम भी है। इस कारण इस सड़क पर भारी वाहनों का भी आवागमन लगा रहता है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

भट्टू रोड पर ज्वाइंट धंसने की मिली शिकायत

नगर परिषद के जेई राजेश भाम्भू ने कहा कि सड़क निर्माण में जहां-जहां दिक्कत है, वहां उसे ठीक करवाया जाएगा। बारिश का मौसम था जिस कारण काम चलाने के लिए ड्रेनेज पर जाली डाली गई थी, अब उसे दोबारा डाला जाएगा। यह काम गोलू ठेकेदार ने किया है जबकि सड़क का निर्माण ठेकेदार संदीप बंसल ने किया है। सड़क निर्माण में भट्टू रोड पर ज्वाइंट धंसने की शिकायत आई थी। बाकी कहीं दिक्कत नहीं है। जहां भी दिक्कत होगी, उसे ठेकेदार से ठीक करवाया जाएगा।

5379487