Logo
हरियाणा के रोहतक में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में भूना के गांव टिब्बा निवासी जसबीर उर्फ जैकी को गोली लगी। घायल जैकी का पीजीआई में उपचार चल रहा है। वहीं, सरल स्वभाव का जैकी कब गैंगवार में शामिल हो गया, इससे ग्रामीण अचंभित है।

फतेहाबाद: रोहतक में सोमवार सुबह जींद बाईपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। उनमें से एक जसबीर उर्फ जैकी भूना खंड के गांव टिब्बी का रहने वाला है। घटना को लेकर ग्रामीण अचंभित है। घर में मां-बाप को सूचना नहीं दी है जबकि परिवार के दूसरे लोग सहमे हुए हैं। जसबीर उर्फ जैकी के अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने की वजह से कुछ वर्ष पहले उसके पिता ने चल-अचल संपत्ति से उसे बेदखल कर दिया था, इसलिए वह पिछले कुछ वर्षों से घर से बिल्कुल अलग हो चुका है।

सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए घर से निकला था जैकी

जसबीर उर्फ जैकी बचपन में बहुत ही सरल स्वभाव का था, जिसने 12वीं पास करने के बाद बीए प्रथम वर्ष में फतेहाबाद में दाखिला लिया था। इसके बाद वह गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के लिए घर से निकला था। इसके बाद सरल स्वभाव का दिखने वाला जसबीर उर्फ जैकी में काफी बदलाव आ गया। धीरे-धीरे उसकी आपराधिक गतिविधियां भी उजागर होने लगी। दिल्ली में एक लड़ाई झगड़े के मामले में जेल में गया, जिनकी जमानत भी उन दिनों परिवार के लोगों ने करवा दी। जैसे-जैसे जैकी की हरकतें बढ़ने लगी तो परिवार से उसे बेदखल कर दिया।

बाप खेती व मां सिलाई करके कर रही गुजारा

टिब्बी गांव निवासी कृष्ण कुमार जांगड़ा अपनी पुश्तैनी डेढ़ एकड़ जमीन में खेती-बड़ी करके घर का गुजर चल रहा हैं। उसकी पत्नी अंगूरी देवी सिलाई का काम करके अपने घर का घरेलू खर्च निकाल रही है। गांव के छोटे से किसान कृष्ण कुमार बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। दंपति ने इकलौते बेटे जसबीर उर्फ जैकी के जवान होने पर सुख के दिन आने के सपने देखे थे। जैकी गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने गया, जहां गैंगवार के चंगुल में फंस कर रह गया। दंपति ने बेटे से जो उम्मीद संजोकर रखी हुई थी, वह मात्र सपना बनकर रह गई। बाप ने बेटे को भले ही घर से बेदखल कर दिया, मगर मां अंगूरी देवी की ममता आज भी बेटे के लिए तड़प रही है।

पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, नहीं मिलने आए परिजन

टिब्बी गांव में सोमवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सूचना मिली कि रोहतक में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में जसबीर उर्फ जैकी को गोली लगी है। घायल जसबीर को पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए भर्ती किया गया। टिब्बी गांव के जसवीर उर्फ जैकी को चार गोलियां लगी, परंतु घायल के पास कोई भी नजदीक परिवार का सदस्य और गांव का प्रमुख व्यक्ति मिलने नहीं गया। चाचा-ताऊ सहित सब ने इनकार कर दिया है, मगर मां-बाप को अभी तक उनके बेटे के गोली लगने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। हालांकि पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं पूरी तरह से गांव में फैली हुई थी और ग्रामीण मौन धारण किए हुए हैं।

मोस्ट वांटेड जैकी के खिलाफ भूना में दर्ज नहीं कोई केस

हिसार, गुरुग्राम तथा रोहतक क्षेत्र में जैकी हिमांशु भाऊ गैंगवार से जुड़कर डकैती, लूटपाट, हत्या तथा हत्या प्रयास की वारदात को अंजाम दे चुका है, जो कई मामले में मोस्ट वांटेड हो चुका था। लेकिन जिला फतेहाबाद में जसबीर उर्फ जैकी के खिलाफ अपने गांव टिब्बी के पुलिस स्टेशन भूना एरिया में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है। इसकी पुष्टि कार्यवाहक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बिश्नोई ने करते हुए बताया कि पुलिस रिकॉर्ड में टिब्बी गांव के जसबीर उर्फ जैकी नामक युवक के खिलाफ कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड अंकित नहीं है।

5379487