Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में ठेकेदार के लालच व भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ठेकेदार ने कब्रिस्तान की चारदीवारी में नई की जगह पुरानी ईंटों व घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। डीसी को शिकायत मिली तो 15 लाख रुपये से बन रही इस दीवार को गिरा दिया गया। अब नए सिरे से दीवार बनाई जाएगी।

फतेहाबाद। टोहाना के गांव कुलां में ठेकेदार द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी में घटिया व पुरानी निर्माण सामग्री लगाए जाने पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। प्रशासन ने मंगलवार को जेसीबी की सहायता से बनी हुई दीवार को गिरा दिया। अब विभाग ने नई ईंटों से दीवार का पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है। 

टेंडर में था नई ईंटें लगाने का प्रावधान, लगा दीं पुरानी

गांव कुला में पंचायत विभाग द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। करीब 15 लाख रुपये की लागत से बन रही इस दीवार में पुरानी ईंटों और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत गांव के पंच प्रतिनिधि रॉबिन सिंह ने जिला उपायुक्त मनदीप कौर को भेजी थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि टेंडर में नई ईंटों का प्रावधान था, लेकिन यहां ठेकेदार द्वारा पुरानी ईंटों और निम्न स्तर के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। दीवार के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। 

जांच करवाई तो हुआ बड़ा खुलासा 

शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए जिला उपायुक्त ने पंचायती राज फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पंचायती राज टोहाना के एसडीओ कर्मचंद के माध्यम से जेई बलजिंदर सिंह को मौके पर भेजा गया और जांच के बाद जेसीबी की मदद से पुरानी ईंटों से बनी इस दीवार को गिरा दिया गया। विभाग के जेई बलजिंदर सिंह का कहना है कि गांव में दो अलग-अलग गुटों में विवाद है। एक गुट के कहने पर पुरानी ईंटों को नींव में लगाया गया था। अब विभाग द्वारा नई ईंटों से दीवार का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।
 

5379487