फतेहाबाद: शहर की भाटिया कालोनी में देर रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या (Suicide) से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर 3-4 लोगों पर उसे मरने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। युवक को आधी रात परिजन अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

फाइनेंसर से लिए थे रुपए

जानकारी अनुसार भाटिया कॉलोनी निवासी कर्ण नामक युवक फतेहाबाद की हंस मार्केट में फल सब्जी की रेहड़ी लगाता था। बताया जा रहा है कि उसने कुछ लोगों से रुपए फाइनेंस पर लिए हुए थे। इसी को लेकर वह परेशान रहता था। उसने आधी रात को घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे तुरंत नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) लेकर पहुंच, जहां युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मरने से वीडियो बनाकर की वायरल

मृतक कर्ण ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो (Video) बनाकर वायरल की। वीडियो में कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और उसके मरने का कारण कुलवंत, सिमर, अर्श छाबड़ा और लीलू राम हैं। वह पेमेंट वापस भी कर चुका है, इसके बावजूद उसे धमकी दी गई और उनसे परेशान होकर वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है। वह अपने घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति है। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि युवक ने रात करीब डेढ़ बजे जहर खा लिया और सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों के बयान और वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।