Logo
Gurugram Municipal Elections: गुरुग्राम में पार्टी के बागी नेताओं ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जानिए कौन से नेता बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे।

Gurugram Municipal Elections: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान कराया जाएगा। आज यानी कि 17 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन गुरुग्राम नगर निगम में पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ पुराने पार्षदों ने टिकट न मिलने की वजह से पार्टी के खिलाफ ही बगावत शुरू कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने गुरुग्राम में कुल 36 वार्डों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें से बीजेपी ने मौजूदा 18 पार्षदों का टिकट काट दिया है। इसके बाद से कई पार्षदों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इन पार्षदों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

गुरुग्राम में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट न मिलने की वजह से पिछले दो दिनों से मौजूदा पार्षदों की पंचायतें चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम नगर निगम के पहले मेयर रहे विमल यादव ने रविवार को सरहौल गांव में पंचायत की। इसके बाद गांव के सैकड़ों लोगों ने उनको पंचायती उम्मीदवार बनाते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। विमल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी रिंपल यादव, जो कि वर्तमान में पार्षद हैं वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

इसके अलावा रविवार सुबह ही वॉर्ड नंबर 3 से पार्षद रहीं शकुंतला यादव के पति राकेश यादव ने भी पंचायत बुलाई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पर भी उनकी पत्नी को पंचायती उम्मीदवार को घोषित किया गया है। वहीं, बीजेपी के मौजूदा पार्षद रविंद्र यादव ने भी सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव प्रचार में जुटे ये पार्षद

बीजेपी से टिकट न मिलने पर कई नेताओं ने आक्रोश में आकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया है। बता दें कि गुरुग्राम के पटेल नगर एरिया से बीजेपी के पार्षद रहे अश्वनी शर्मा ने टिकट कटने के तुरंत बाद ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। साथ ही उन्होंने चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया है।

इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के नजदीकी राकेश फाजिलपुर की पत्नी बीजेपी के टिकट पर पार्षद रही हैं। लेकिन इस बार टिकट काटे जाने की वजह से उन्होंने भी पंचायत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा कन्हई में भी बीजेपी उम्मीदवार के विरोध में पार्टी के नेता चुनावी मैदान बीजेपी की परेशानी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

सिर्फ एक वार्ड से पार्टी ने बदला उम्मीदवार

बीजेपी ने गुरुग्राम में नेताओं के विरोध को देखते हुए 16 फरवरी को एक नई लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने वार्ड नंबर 27 से एक उम्मीदवार को बदला है। बता दें कि बीजेपी ने पहले वार्ड नंबर 27 से ब्राह्मण समुदाय से चंचल कौशिक को टिकट दिया था, लेकिन रविवार को पार्टी ने उनका टिकट काटकर आशीष गुप्ता को दे दिया गया है। आशीष गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व MLA ललित नागर का कांग्रेस पर तंज, बोले- पार्टी को मेयर तो क्या, पार्षद के उम्मीदवार भी नहीं मिले

5379487