Gurugram Parking Facility: गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मिलेनियम सिटी की करीब 20 मुख्य सड़कों के किनारे पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की अधिकारियों की तरफ से सर्वे शुरु कर दिया गया है। इसके लिए पहले फेज में MG रोड पर सर्वे की शुरुआत की गई है। इसके बाद गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, बसई रोड, जेल रोड, गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम-सोहना हाईवे के अलावा सेक्टर-44 और उद्योग विहार की मुख्य और अंदरुनी सड़कों पर पार्किंग को लेकर सर्वे किया जाएगा।
गुरुग्राम के विधायक ने क्या कहा ?
जानकारी के मुताबिक, इसी साल 27 जनवरी को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और GMDA के मुख्य अधिकारी श्यामल मिश्रा के साथ बैठक हुई थी। बैठक में विधायक ने कहा था कि नो पार्किंग जोन से क्रेन के जरिये गाड़ी उठाने की रोज शिकायतें आ रही हैं। लोगों का कहना है कि GMDA या नगर निगम ने मुख्य सड़कों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। नो पार्किंग जोन के नोटिस बोर्ड नहीं लगे हुए हैं। बिना सूचित किए क्रेन के जरिए गाड़ियों को उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ओल्ड गुरुग्राम से ज्यादा गाड़ियों को उठाया जा रहा
गुरुग्राम नगर निगम की ओर से सदर बाजार के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है। पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण है। पुलिस का कहना है कि इस पार्किंग के बनने के बाद न्यू और ओल्ड रेलवे रोड पर गाड़ियां नहीं खड़ी होंगी। इससे मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि पुराने गुरुग्राम से ज्यादा वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है। ऐसे में दो हजार रुपये का चालान भी भरना पड़ता है। जांच में सामने आया है कि पुराने गुरुग्राम से 60 प्रतिशत, जबकि नए गुरुग्राम से 40 प्रतिशत वाहनों को उठाया जाता है। बसई रोड, जेल रोड, महरौली रोड से गाड़ियों को उठाया जाता है। अब तक दिसंबर और जनवरी के महीने में 10170 गाड़ियों को क्रेन के जरिये उठाया गया है।
Also Read: रैपिड रेल कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा काम, 90 मिनट में पहुंच सकेंगे दिल्ली से करनाल
GMDA के अधिकारी 18 फरवरी को करेंगे बैठक
GMDA के अधिकारी श्यामल मिश्रा 18 फरवरी को पार्किंग व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। यातायात पुलिस की तरफ से बैठक में रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। इसके बाद पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि बिना पार्किंग व्यवस्था के उद्योग विहार में गाड़ियों को उठाने पर उद्योगपतियों नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव एपी जैन सीएम सैनी को लेटर लिखकर पार्किंग व्यवस्था करने के लिए कहा था।