Gurugram police on Republic Day: गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने होटल, पीजी, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट्स में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में बिना दस्तावेज और आईडी प्रूफ के नागरिकों को रूम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में अब तक 19 होटल, पीजी और गेस्ट हाउस पर FIR दर्ज की जा चुकी हैं।
बिना आईडी प्रूफ के रूम देने पर सख्त कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि किसी भी होटल, पीजी या गेस्ट हाउस में बिना आईडी प्रूफ के किसी व्यक्ति को रूम देना पूरी तरह से अवैध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार, पुलिस ने अब तक 19 होटल और गेस्ट हाउस पर एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने बिना आईडी प्रूफ के लोगों को रूम दिया है।
विदेशी नागरिकों को ठहराने पर सी-फॉर्म जरूरी
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि अगर किसी होटल, गेस्ट हाउस या पीजी में विदेशी नागरिकों को ठहराया जाता है, तो होटल संचालक को सी-फॉर्म भरकर पुलिस को देना जरूरी होता है। इस फॉर्म में विदेशी नागरिक की पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है, लेकिन कई होटल और गेस्ट हाउस संचालक बिना सी-फॉर्म के विदेशी नागरिकों को ठहरा रहे थे। पुलिस ने ऐसे 6 होटल, पीजी और गेस्ट हाउस पर एफआईआर दर्ज की है, जहां बिना C-फॉर्म के विदेशी नागरिकों को ठहराया गया था।
फॉरनर एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR
गुरुग्राम पुलिस ने इन मामलों में फॉरनेर एक्ट के तहत FIR दर्ज की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और होटल, पीजी और गेस्ट हाउस मालिकों को चेतावनी दी है कि वे बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी रूम न दें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: छह लेयर की सुरक्षा में होगा गणतंत्र दिवस समारोह, हाई अलर्ट पर दिल्ली, पुलिस ने किये ये खास इंतजाम
गुरुग्राम पुलिस की क्या है अपील?
गुरुग्राम पुलिस ने होटल, पीजी और गेस्ट हाउस मालिकों से अपील की है कि वे कोई भी कमरे देने से पहले पूरी तरह से दस्तावेज चेक करें, खासकर आईडी प्रूफ और विदेशी नागरिकों के लिए सी-फॉर्म की अनिवार्यता का पालन करें। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस चेकिंग अभियान में पुलिस की मदद करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। गुरुग्राम पुलिस का यह चेकिंग अभियान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गणतंत्रता दिवस के अवसर पर यह अभियान और भी तेज किया जाएगा।