Logo
Gurugram Traffic Plan: गुरुग्राम के लोगों को जाम की समस्या से राहत देने के लिए GMDA ने की तरफ से नया प्लान तैयार किया गया है। GMDA के दो चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए व्यवस्था की है।

Gurugram Traffic Plan: गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक योजना तैयार की गई है। योजना के तहत दो गोल चक्करों को तोड़ा जाएगा। इसे लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ( GMDA) ने काम शुरु कर दिया गया है। GMDA की तरफ से गोल चक्कर हटाने के साथ ही चौराहों पर ट्रैफिक के लिए दूसरी व्यवस्था भी की गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि गोल चक्कर हटाने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी।

कौन से दो रोड के गोल चक्कर को हटाया जाएगा ?

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में दो चौराहों पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। इसमें पहला गोल चक्कर गोल्फ कोर्स रोड पर है, जबकि दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी मुख्य सड़क पर है। इनमें से एक चौराहे पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल की भी व्यवस्था की गई है। दूसरे चौराहे पर अस्थायी तौर पर यातायात सिग्नल लगाए जाएंगे। बता दें कि इन गोल चक्करों के आसपास सेक्टर 53, 54, 55 और 56 है। इन गोल चक्करों पर सबसे ज्यादा वाहनों का आवागमन रहता है, जिसकी वजह से ट्रेफिक की समस्या रहती है। दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स रोड एक तरफ दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेस वे पर शंकर चौक से कनेक्ट है, दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से। गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए ज्यादातर लोग इस रोड से होकर जाते हैं।

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हरियाणा में रेलवे लाइन शिफ्टिंग की वजह से 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

दादी सती चौक पर बनेगा फ्लाईओवर

इसी तरह आईएमटी मानेसर से द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ 6 किलोमीटर लंबी सड़क है, इस सड़क के बीच दादी सती चौक है। इस चौक के चारों तरफ सेक्टर 84, 85, 88 और 89 है। ऐसे में इस चौक पर बने गोल चक्कर पर ट्रैफिक लग जाता है। दिल्ली -जयपुर हाईवे और गुरुग्राम- पटौदी हाईवे को जोड़ने वाली रामपुरा सड़क के बीच में भी दादी सती चौक पड़ता है।

GMDA की तरफ से दादी सती चौक पर भी फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, इस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। GMDA इसके लिए DPR भी तैयार करवा रही है। GMDA अरुण धनखड़ चीफ इंजीनियर के मुताबिक दोनों गोल चक्करों को तोड़ने का आग्रह किया गया है। उनका कहना है कि गोल चक्कर तोड़ने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Also Read: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में अब लोगों को फिर से बनवाना पड़ेगा जाति प्रमाण पत्र, जानिये पूरी डिटेल्स

5379487