Logo
Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले इस सड़क को एक बार फिर से बनाया जाएगा। मौजूदा समय में इसकी हालत काफी खराब है, जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी होती है।

Gurugram News: गुरुग्राम में सेक्टर-83 और सेक्टर-83 को अलग करने वाली मुख्य सड़क का दोबारा निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पूरी योजना बना ली है। यह सड़क आगे जाकर द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ती है। मौजूदा समय में 3 किमी लंबी इस सड़क की हालत बेहद खराब है, जिसके लिए इसे दोबारा से करीब 32 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही इस सड़क पर सर्विस रोड, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ भी बनाया जा सकता है। इसके निर्माण से यहां के आसपास के सोसायटियों के लोगों को काफी सुविधा होगी।

इस रूट पर तैयार होना था एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली यह सड़क एनपीआर यानी कि नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड का हिस्सा है। यह मार्ग पर पहले द्वारका एक्सप्रेसवे में शामिल होने वाला था, जिसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बहुत सालों पहले ही योजना बनाई थी। बता दें कि ये मार्ग एक ओर दिल्ली के द्वारका से और दूसरी ओर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला गांव से जुड़ता है। बाद में जब द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ, तो एनएचएआई ने सेंट्रल पेरिफेरल रोड यानी कि सीपीआर को शामिल कर दिया। इस सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मिलने के बाद जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सैनी के सामने पेश किया जाएगा।

मंजूरी मिलने के बाद जारी होगा टेंडर

यह सड़क बनने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा, क्योंकि मौजूदा समय में सड़क की हालात बहुत खराब है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री से डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा इस सड़क को दिल्ली-जयपुर हाईवे की तरफ भी खोल दिया जाएगा, जिससे आसपास की कॉलोनियों और सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

बीते साल हुई थी सड़क की मरम्मत

इस सड़क का निर्माण करीब 10 साल पहले हुआ था। साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेक्टर-84 में एक आयोजन के चलते जीएमडीए ने बीते साल फरवरी में इस सड़क को ठीक करवाया था। उसके बाद से इस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और आज यह सड़क बदतर स्थिति में पहुंच गया है।  

जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि एनपीआर की इस 3 किमी लंबी सड़क को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया था। अब इस सड़क को दोबारा से बनाया जाएगा, जिसमें 32 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इससे यहां के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन

5379487