Gurugram News: गुरुग्राम में बाइक चोरी के मामले में SHO समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित की करीब 20 दिन तक FIR दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए सख्त ऑर्डर भी जारी किए हैं। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
कैसे चोरी हुई बाइक ?
जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजीव बिहार के शाहबाजपुर गांव का रहने वाला है। राजीव कुमार ने IMT मानेसर थाने में शिकायत दी थी कि बसई थाना सेक्टर 96 में किराए पर रहता है। राजीव सेक्टर-4 में FA होम एंड अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। 8 फरवरी को वह बाइक से काम पर गया था। राजीव ने अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ा कर दिया था। ड्यूटी के बाद करीब रात 11:00 बजे उसने देखा कि पार्किंग में उसकी बाइक नहीं है, जिसके बाद राजीव ने ढूंढा लेकिन उसे बाइक नहीं मिली।
आज कल बोलकर टालते रहे- राजीव
राजीव का कहना है कि वह कई दिन से थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आईओ सुरेंद्र और मुंशी रविंद्र उसे आज कल आज कल बोल कर टालते रहे। इससे पहले उसने फोन पर SHO देवेंद्र सिंह को भी अपनी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद उसने लगातार करीब 20 दिन तक थाने के चक्कर लगाए, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई है। जिसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई।
Also Read: हिसार में साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत, सीएम सैनी ने चलाई साइकिल, नशे के खिलाफ दिया संदेश
कमिश्नर ने तसल्ली से मेरी बात सुनी- राजीव
राजीव कुमार 31 मार्च को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में गया, जहां मामले के बारे में शिकायत दी। राजीव ने कहा कि 'पुलिस कमिश्नर ने तसल्ली से मेरी बात सुनी और मेरे सामने ही मानेसर के DCP को फोन लगाया। सीधे कहा कि तीनों को सस्पेंड कर दो। साथ ही मेरी शिकायत लेकर उसे मानेसर भेज दिया। इसके बाद मेरे पास DCP का कॉल आया और सीपी ऑफिस में एक अप्रैल को बुलाया है।'
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 'यदि कोई पुलिस कर्मचारी इस तरह की लापरवाही कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे यह संदेश देना है कि यदि कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी हर तरह से हेल्प की जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए।'
Also Read: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने नायब सैनी को लिखा पत्र, कहा- अवैध खनन रोकने के लिए साझा प्रयास जरूरी