Old Gurugram Metro Project: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार परियोजना को लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए  फरवरी माह के पहले सप्ताह में टेंडर जारी किए जाएंगे। इसे लेकर हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के अधिकारियों  की बैठक हुई है। बैठक में  गुरुग्राम मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा भी मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट से  लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सहायता मिलेगी।

ओल्ड गुरुग्राम का काम दो चरणों में होगा

बैठक में फैसला लिया गया है कि सलाहकार कंपनी टेंडर से जुड़े सभी दस्तावेज 31 जनवरी तक तैयार कर लेगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मई के महीने तक मेट्रो निर्माण का काम जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगेगा। दूसरे फेज में मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। ताकि परियोजना का काम तेज गति से हो सके। ओल्ड गुरुग्राम का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर- 9 तक और दूसरे चरण में सेक्टर- 9 से DLF साइबर सिटी तक मेट्रो का काम किया जाएगा।

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हरियाणा में रेलवे लाइन शिफ्टिंग की वजह से 18 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

यहां बनेंगे स्टेशन

मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट के तहत राव गजराज सिंह मार्ग और मेजर सुशील ऐमा समेत 8 मुख्य सड़कों का विस्तार भी किया जाएगा। ताकि लोगों को ट्रैफिक जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। सड़को पर वाहनों का संचालन सुचारु रुप से चल सके। इसके अलावा बैठक में 34 अन्य सड़को के विस्तार करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि  28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के काम पर करीब 5,452 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रूट पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाएगा। इसके अलावा  सेक्टर- 45, साइबर पार्क, डीएलएफ समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्टेशन बनेंगे।

Also Read: रेल यात्रियों का बचेगा समय, हिसार के सातरोड से चिड़ौद तक बनेगा 25 किमी लंबा बाईपास रेलवे ट्रैक