Narnaund Municipality Elections: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार को सीएम सैनी हिसार के नारनौंद में स्थित बीजेपी ऑफिस पहुंचे, जहां पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। सीएम सैनी ने यहां पर 2 मार्च को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद अब वे निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं।
केजरीवाल की हार पर ली चुटकी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में सिर्फ अफवाह फैलाने का काम किया, लेकिन वह चुनाव में काम नहीं आया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 10 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं कर पाया और अब 5 साल में यमुना को साफ करने की बात कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पानी में जहर मिलाने की बात कह कर अपना ही नुकसान किया।
Hisar, Haryana: Chief Minister Nayab Singh Saini visited the Narnaund BJP office and addressed party workers. During the visit, he discussed the upcoming municipal elections in Narnaund with them pic.twitter.com/HHjtNEc0CP
— IANS (@ians_india) February 13, 2025
नगर पालिका चुनाव को लेकर की चर्चा
अगले महीने 2 मार्च को नारनौंद में नगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं। इस बारे मे बात करते हुए नायब सैनी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस भी उम्मीदवार को खड़ा किया जाए, उसे जितावाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार का यहां से जीतना जरूरी है, जिससे नारनौंद में रुके हुए विकास कार्य फिर से हो सकें। बता दें कि सीएम सैनी सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के पारिवारिक समारोह के सिलसिले में नारनौंद गए थे।
नारनौंद विधानसभा में बीजेपी को मिली थी हार
बता दें कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में नारनौंद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को शिकस्त दी थी। जिसके बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। साथ ही वह नगर पालिका चुनाव के लिए काफी सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: hisar airport : दूसरे दिन भी डीजीसीए टीम ने जांचीं सुविधाएं, रामनवमी पर अप्रैल में अयोध्या जाएगी पहली फ्लाइट