Logo
Railway Line Approval in Hisar: हिसार के प्रमुख अग्रोहा धाम जाने के लिए अब रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी। रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी मंजूरी भी दे दी। प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को फायदा मिलेगा।

Railway Line Approval in Hisar: हिसार के प्रमुख अग्रोहा धाम में भी रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय ने हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को अपनी मंजूरी दे दी है। 93 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन पर 410 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अग्रोहा धाम जाने के लिए पहले रेलवे लाइन नहीं थी, लेकिन प्रोजेक्ट पर मंजूरी मिलने के बाद इस पर जल्द काम शुरु कर दिया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रेल ट्रैक का सर्वे भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा।

अग्रोहा धाम श्रद्धालु ट्रेन में जा सकेंगे

हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को मंजूरी मिलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। हर साल लाखों श्रद्धालु अग्रोहा आते हैं। इसके अलावा  सिरसा-फतेहाबाद से हजारों की संख्या में इलाज के लिए लोग मेडिकल कॉलेज आते हैं। ऐसे रेल की सेवा मिलने से लोगों को काफी फायदा होगा। रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को सिरसा से फतेहाबाद-हिसार-हांसी-महम-रोहतक-सांपला-बहादुरगढ़ से होते हुए दिल्ली जाने के लिए सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा सिरसा से दिल्ली केवल साढ़ें 4 घंटे में पहुंच जाएंगे। 

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने की थी घोषण

अग्रोहा धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं थी। पिछले तीन दशकों से अग्रोहा को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग की जा रही है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को लेकर 2004 में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अग्रोहा धाम के लिए रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की थी। अग्रोहा धाम में वार्षिक मेले में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'यह महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी है. 'पूरे देश के लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है।' इसे लेकर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी सवाल उठाया था।

Also Read: दिल्ली से जम्मू रूट के लिए बिछाई जाएंगी 600 Km लंबी नई रेलवे लाइन, हरियाणा में जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे

रेलवे लाइन बिछाने में 4 साल लगेंगे

ऐसा कहा जा रहा है कि अग्रोहा के लिए पटरी बिछाने के काम में करीब 4 साल लग जाएंगे। पहले फेज में सर्वे पूरा किया जाएगा, इसके बाद  डीपीआर तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हिसार से सिरसा के बीच सफर करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। हिसार से सिरसा जाने के लिए आदमपुर, भट्टू, डिंग होते हुए सिरसा रेल लाइन है। सिरसा से आगे यह रेल लाइन पंजाब में पहुंचती है। सर्वे के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट  (DPR) तैयार की जाएगी।

Also Read:  गुरुग्राम में ट्रैफिक के नए नियम तय, 90 दिन में नहीं भरा चालान तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

5379487