Logo
Hisar Police: हिसार में CIA की टीम ने लूट के मामले में 15 आरोपियों को अरेस्ट किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Hisar Police: हिसार में  CIA की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से अवैध लोडेड पिस्तौल सहित हथियार और गाड़ी बरामद की है। CIA टीम ने गश्त के दौरान आरोपियों को अरेस्ट किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा ?

जानकारी के अनुसार, सीआईए पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव कालीरावण मौजूद थी कि आदमपुर रोड पर नहर के नजदीक 13/14 युवकों द्वारा राहगीरों को लूटने की योजना के बारे सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंची तो नहर के पास सरकारी गाड़ी स्कॉर्पियो को रोकने के लिए उसके सामने एक सफेद रंग की मारुति इको गाड़ी लगा दी और कई नौजवान युवक स्कॉर्पियो गाड़ी के दोनों तरफ आ गए। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक सहित अन्य युवकों को काबू किया।

आरोपियों की पहचान खैरमपुर निवासी मंजीत, गांव कालीरावण निवासी सौरभ उर्फ बुगला, दिनेश उर्फ मुगली, नसीब उर्फ बच्ची, राहुल, सुखदेव, राहुल, सावन उर्फ सुखा और गांव किरोड़ी निवासी सूरज उर्फ रामफल उर्फ काऊ, मोहित, साहिल, अरुण व मंडी आदमपुर निवासी करण, सारंगपुर निवासी संजय उर्फ बिश्नोई गांव आदमपुर निवासी सोनू उर्फ पंडित के तौर पर हुई है। 

Also Read: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, लूट की योजना बनाते सीआईए के हत्थे चढ़े आरोपी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हथियार के बल पर राहगीरों को लूटते थे

पुलिस टीम द्वारा  तलाशी लेने पर सुखदेव के कब्जे से एक अवैध लोडेड पिस्तौल व कारतूस मिला। बरामद मारुति इको गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से एक प्लास्टिक के कट्टे में बड़े गंडासे, एक तलवार, चार लकड़ी के डंडे और प्लास्टिक पाइप बरामद हुए। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी आरोपी योजना बनाकर हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने की कोशिश में थे। पुलिस ने सभी अवैध हथियारों को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ थाना अग्रोहा में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। 

Also Read: फरीदाबाद में किसान के घर लूट, परिवार को डेढ़ घंटे तक बनाया बंधक, नकदी के साथ लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

5379487