Logo
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अब ऑन-कैंपस प्लेसमेंट से विद्यार्थियों को बेहतरीन मौका मिला है। चार स्टूडेंट्स को दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय कंपनी में लाखों रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट मिली है।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अब ऑन-कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थित दर्ज कराने लगा है। गुजविप्रौवि के दो विद्यार्थियों की दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘इनोवेटिव ग्रुप ऑफ पैकेजिंग’ में ऑन-कैंपस सीधी भर्ती हुई है। दो अन्य विद्यार्थियों को इसी कंपनी में कुछ समय भारत में काम करने के बाद दुबई भेजा जाएगा। ये चारों विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थी हैं। विभाग की छात्राओं मान्या और कल्पना को कंपनी के दुबई स्थित कार्यालय में सीधी भर्ती मिली है तथा छात्र आलोक व पवन कुछ समय के लिए भारत में काम करेंगे। उसके बाद ये विद्यार्थी भी दुबई में काम करेंगे।

कौशल विकास से खुले नौकरी के दरवाजे

अंतरराष्ट्रीय कंपनी में चयनित चारों विद्यार्थी सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। इनके साथ विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज तिवारी, ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ. बिजेन्द्र कौशिक, डॉ. अंकित बूरा व नवीन कुमार उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रोजगार के शानदार अवसर हैं। इसके लिए विद्यार्थियों का वैश्विक मांग के अनुरूप कौशलयुक्त होना आवश्यक है। गुजविप्रौवि विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करने के लिए नए सिरे से योजनाएं बना रहा है और उन्हें क्रियान्वित कर रहा है।

10 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट का रखा लक्ष्य

विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि विभाग ने इस बार 10 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा है। प्रिंटिंग व पैकेजिंग के 70 विद्यार्थियों में से चार विद्यार्थियों की इस अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट ने विभाग को उत्साहित किया है।

30 कंपनियां करती हैं ऑन कैंपस प्लेसमेंट

विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ. बिजेन्द्र कौशिक ने बताया कि विभाग में भारत की शीर्ष 30 प्रतिष्ठित कंपनियां विभाग के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रदान कर रही हैं। अब प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनियां विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट में रुचि लेने लगी हैं। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन प्लेसमेंट के माध्यम से विभाग के लगभग दो दर्जन विद्यार्थी अंतराष्ट्रीय कंपनियों में पहले से ही कार्यरत हैं, लेकिन विभाग के विद्यार्थियों की अंतरराष्ट्रीय कंपनी में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट का यह पहला अवसर है।

5379487