Logo
हरियाणा में झज्जर के पटौदा में रात को 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। शव गांव से बाहर होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला तथा पेट पर तेजधार हथियार से हमले के निशान मिले। मिंटू रात करीब 9 बजे घर से बाहर गया था। 

Murder in Jhajjar। झज्जर के गांव पटौदा में रात को खाना खाने के बाद घर से बाहर गए युवक का शव गांव से बाहर एक होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के पेट पर तेजधार हथियार के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मिंटू स्क्रैप का काम करता था तथा वह रात को करीब 9 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। काफी देर तक वापस नहीं आने से परिजन परेशान थे। करीब 11 बजे परिजनों को लोहारू रोड पर शव पड़ा मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। 

मंगलवार को होटल पर हुआ था विवाद

भाई राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को एक होटल पर कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। उस समय वहां मौजूद सचिन उर्फ मिंटू भी मौजूद था तथा उसने विवाद खत्म करने के लिए बीच बचाव किया था। जिसके बाद वह अपने घर आ गया। रात को खाना खाने के बाद सचिन करीब 9 बजे घर से बाहर गया था तथा इसके बाद उन्हें लोहारू रोड पर उसका शव पड़ा मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो सचिन वहां मृत पड़ा मिला। जिसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजधार हथियार से हमले के निशान मिले। 

हरियाणा पुलिस में एसआई हैं पिता 

सचिन खुद स्क्रैप का काम करता था तथा पिता दयावंत हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत हैं। सचिन की हत्या के पीछे होटल में हुआ विवाद ही मुख्य वजह है या कोई और कारण यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। शायद यही कारण है कि पुलिस ने हत्या का केस तो दर्ज किया, परंतु किसी आरोपी को नामजद नहीं किया। 
जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
मछरौली थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की राजकुमार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। हत्या क्यों व किसने की यह जांच के बाद ही पता चल पाएगी। 

5379487