Logo
Vinesh Phogat Felicitation Ceremony: हरियाणा के झज्जर में विनेश फोगाट का वतन वापसी पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान इकट्ठे किए गए 90 हजार रुपये चोरी हो गए।

Vinesh Phogat Felicitation Ceremony: झज्जर जिले में ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट के वतन वापसी पर कई गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। बाढ़सा गांव में स्वागत समारोह के दौरान लोगों की जेबें कट गई। विनेश के सम्मान में इकट्ठी की गई 90 हजार रुपये की राशि भी किसी ने चोरी कर ली। चोरी किसने की, यह सवाल फिलहाल बरकरार है। इस मामले को लेकर बाढ़सा चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

वतन वापसी पर स्वागत समारोह

दरअसल, हरियाणा की विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में वर्ल्ड चैंपियन सहित अन्य धुरंधरों को हराकर फाइनल में पहुंच थीं, लेकिन फाइनल से पहले ही 100 ग्राम वजन अधिक होने पर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद से देशभर में विनेश के प्रति लोगों में भावनात्मक जुड़ाव हुआ। शनिवार को वह वतन लौटीं तो दिल्ली से लेकर उनके गांव बलाली तक जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए।

90 हजार कैश हुआ गायब

झज्जर जिले के बाढ़सा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां गांव के लोगों ने विनेश के सम्मान के लिए एक लाख एक हजार रुपये इकट्ठे किए थे। इनमें 90 हजार कैश और 11 हजार की माला थी। गांव के मौजिज बुजुर्ग चरण सिंह को ये रुपये दे दिए गए थे। स्वागत के दौरान भीड़ उमड़ी तो किसी अज्ञात ने चरण सिंह के कुर्ते से विनेश के सम्मान के 90 हजार रुपये निकाल लिए। जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो जेब कटने के एहसास हुआ।

Also Read: रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देगी शगुन राशि 

कार्यक्रम में मौजूद माजरी के धर्मवीर का भी किसी ने पर्स निकाल लिया। इस वारदात से आहत लोगों ने नाराजगी जताई और अपने स्तर पर जांच की, लेकिन चोर का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दे दी गई। उधर, बाढ़सा चौकी पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और छानबीन  शुरू कर दी है।

5379487