Sam Altman: ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की बहन ऐन अल्टमैन ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला 1997 से 2006 के बीच का है। ऐन ने दावा किया कि जब वह 3 साल की थीं और सैम 12 साल के, तब यह शोषण शुरू हुआ। यह सिलसिला उनके 11 साल की उम्र तक जारी रहा। कोर्ट में दाखिल किए गए मुकदमे में ऐन अल्टमैन ने इस यौन शोषण की वजह से गहरा मानसिक आघात पहुंचने की बात कही है।
परिवार ने ऐन के आरोपों को झूठ बताया
सैम ऑल्टमैन ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। ऑल्टमैन ने अपनी मां और भाइयों के साथ मिलकर एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि ऐन मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। ऑल्टमैन ने कहा है कि ऐन ने अपनी इसी मानसिक समस्या की वजह से यह आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही परिवार ने ऐन की देखभाल के लिए वित्तीय मदद करने का भी दावा किया है।
My sister has filed a lawsuit against me. Here is a statement from my mom, brothers, and me: pic.twitter.com/Nve0yokTSX
— Sam Altman (@sama) January 7, 2025
ऐन का दावा-सैम ने वर्षों तक किया यौन शोषण
ऐन ने कोर्ट में कहा कि सैम ने उनके साथ कई बार यौन शोषण किया। ऐन ने कोर्ट में कहा है कि सैम ऑल्टमैन ने शोषण की शुरुआत "ओरल सेक्स" से शुरू से की। इसके बाद वह "पेनिट्रेशन" तक पहुंचे। ऐन ने दावा किया है कि ऑल्टमैन ने हफ्ते में कई-कई बार उसका यौन शोषण किया। ऐन ने कहा कि इस प्रकार के यौन शोषण की वजह से मुझे मानसिक आघात पहुंचा। ऐन ने सैम के खिलाफ यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला दायर किया है। यह पहली बार है जब उन्होंने अपने भाई के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है। मुकदमे में जूरी ट्रायल का खर्च और $75,000 से ज्यादा का हर्जाने देने की मांग की गई है।
सैम अल्टमैन ने कहा-पहले भी पैसे मांगती रही है ऐन
सैम और उनके परिवार ने बयान में कहा कि ऐन लगातार उनसे पैसे मांगती रही हैं। बयान में यह भी कहा गया कि ऐन ने पहले भी ऐसे झूठे आरोप लगाए हैं, लेकिन अब कानूनी कार्रवाई होने के कारण उन्हें इस पर अपना जवाब देना पड़ा है। बता दें कि सैम अल्टमैन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक चर्चित नाम हैं। चैटजीपीटी (ChatGPT) की सफलता ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई। हालांकि, इन आरोपों के बाद उनके पेशेवर जीवन पर क्या असर पड़ेगा, यह देखना बाकी है।