Logo
Jind News: हरियाणा के जींद में एक पुलिसकर्मी ने 12वीं के छात्रों की बेरहमी से पिटाई की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र पुलिसकर्मी से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानिए पूरा मामला...

Policeman Beat Up Students: हरियाणा के जींद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे 2 छात्रों की एक पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पिटाई की है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी डंडे से युवक को पीट रहा है। इसके अलावा वह दोनों छात्रों पर लगातार थप्पड़ मार रहा है। दोनों छात्र हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी उन्हें लगातार पीट रहा है। बता दें कि यह वीडियो जींद के कौशिक नगर का है।

एग्जाम देकर लौट रहे थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र बधाना गांव के रहने वाले हैं। गुरुवार को दोनों ही छात्र जींद में 12वीं का एग्जाम देने के लिए अपनी कार से गए थे। पेपर देने के बाद घर लौटते वक्त रास्ते में पुलिसकर्मी ने छात्रों की कार को साइड मार और दी और बिना कार रोके आगे निकल गया। इसके बाद दोनों छात्रों ने पुलिसकर्मी की कार का पीछा करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मी का पीछा करते हुए दोनों छात्र कौशिक नगर तक पहुंच गए। बता दें कि यहां पर पुलिसकर्मी का घर है, जिसकी वजह से उसने कार रोकी और फिर कार से डंडा निकालकर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी।

हॉर्न बजाने से भड़का पुलिसकर्मी

दरअसल, दोनों छात्र पीछा करते हुए पुलिसकर्मी के घर तक पहुंच गए। इस दौरान वे पीछे से हॉर्न बजा रहे थे। बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने की वजह से पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा गुस्सा में आ गया। किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में पुलिसकर्मी कभी डंडों से पीट रहा है, कभी थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में छात्र कह रहे हैं कि वे 12वीं का पेपर देने के लिए आए थे। रास्ते में पुलिसकर्मी ने ही उनकी कार को टक्कर मारी है, जिसके बाद वह उसके पीछे होने के लिए हॉर्न मारकर कार को रुकवा रहे थे।

पुलिसकर्मी ने नहीं दिया कोई बयान

इस पूरे मामले को लेकर युवकों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है। आसपास के लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस वाले ने किसी की नहीं सुनी और लगातार पिटाई करता रहा। हालांकि इस मामले पर पुलिस अधिकारी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, छात्रों की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। वहीं, जींद थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड की नकल रहित व्यवस्था फिर फेल: नूंह के एग्जाम सेंटर में 12वीं का पेपर लीक, नकल के लिए हो रही सारी हदें पार

5379487