Jind Railway Junction: हरियाणा में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए जींद में रेलवे जंक्शन की मरम्मत करने का फैसला लिया गया है। जंक्शन की मरम्मत का काम 8 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जाएगा। इसमें जंक्शन के चारों प्लेटफार्म का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। जंक्शन के चारों प्लेटफार्म पर 200 मीटर लंबे शेड का भी निर्माण किया जाएगा। दावा है कि साल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल, रेलवे जंक्शन के चारों तरफ चार शेड पहले से बने हुए थे। लेकिन उनकी हालत काफी जर्जर और खराब हो गई थी। अब इनकी मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। पहले प्लेटफार्म-4 पर ही बने शेड के नीचे यात्रियों को बैठना पड़ता था।
प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर यात्री खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते थे। शेड बन जाने से यात्रियों को बैठने की सुविधा मिलेगी। बारिश के मौसम में भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश आने पर यात्री प्लेटफार्म-4 पर बने शेड की तरफ भागा करते थे। लेकिन शेड बन जाने के बाद यात्रियों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर लगाने का काम हुआ शुरू
बता दें कि प्लेटफार्म 1 और 3 पर चार नए शेड लगाने के लिए ढांचा भी खड़ा कर दिया गया है। अब इन पर शेड लगाने का काम शुरू किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर-2 और 4 पर भी नए शेड लगाने के लिए खुदाई का काम शुरु कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 3 को ऊंचा करने का काम भी शुरू हो गया है।
बाकी तीनों प्लेटफार्म को भी ऊंचा किया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफार्म-3 पर ग्रिल लगाने का काम भी शुरू हो गया। प्लेटफार्म के चारों तरफ चबूतरा भी बनाया जाएगा। ताकि यात्री पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर सकें। प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है।