Logo
हरियाणा के कैथल में निजी स्कूलों की 15 बसों में खामिया मिलने पर मोटर वाहन निरीक्षक ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया। इसके बाद भी बसों को दुरुस्त नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कैथल: बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपए फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों की पोल उस समय खुलती नजर आई, जब मोटर वाहन निरीक्षक ने पासिंग के लिए आई 15 बसों को रिजेक्ट कर दिया। बसों में खामियां पाए जाने पर स्कूल संचालकों को नोटिस थमाया गया। बता दें कि नियमानुसार मंगलवार को जिले के निजी स्कूलों की 108 बसों की जांच की गई। जांच के दौरान 15 बसों में खामियां पाई गई। ऐसा होने पर विभाग द्वारा स्कूल संचालकों को इन्हें दुरुस्त करने का समय देते हुए नोटिस (Notice) जारी किया गया।

केवल दिखावे के लिए लगे थे कैमरे

बस जांच के दौरान सामने आया कि कई बसों में केवल दिखावे के लिए डम्मी कैमरे लगाए गए थे। कैमरों के साथ डीवीआर या रिकार्डिंग का कोई प्रबंध नहीं था। यह केवल अधिकारियों व अभिभावकों की आंखों में धूल झोंकने के लिए ही था। बसों की जांच के दौरान पाया कि दर्जनों से भी अधिक बसों की जहां लाइट सही नहीं थी, वहीं दर्जनों बसों के इंडीकेटर सही से काम नहीं कर रहे थे। जैसे ही टीम ने उन्हें ठीक से जांचा तो चालक बगले झांकते नजर आए। चालकों ने कहा कि उन्होंने स्कूल संचालकों से बोला है लेकिन इसे ठीक करवाना स्कूल संचालक (School Director) का काम है।

15 बसों में मिली खामियां : अनिल सैनी

मोटर वाहन निरीक्षक अनिल सैनी ने बताया कि मंगलवार को 108 निजी स्कूलों की बसों की जांच की गई। इनमें से 15 बसों में भारी खामियां पाई गई, जिस कारण स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को भी बसों की जांच की जाएगी। यदि नोटिस के बावजूद बस (Bus) सही नहीं करवाई गई तो स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्कूल संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

5379487