Logo
CM Saini Reached Kaithal: कैथल में शुक्रवार को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम सैनी शामिल हुए।  

CM Saini Reached Kaithal: हरियाणा के कैथल में आज शुक्रवार को अनाज मंडी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में सीएम नायब सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अभियान के तहत जिले में लगभग ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, इस पौधरोपण अभियान में ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवकों, वन मित्रों, शहरी स्थानीय निकायों, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स, सामाजिक संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों भी शामिल हुए।

कैथल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर सीएम ने योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से इस योजना को शुरू करने का संकल्प लिया था। हरियाणा में यह योजना शुरू की जा चुकी है और एक महीने के अंदर ही 1,80,000 से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।

जिलाधिकारियों दिए गए निर्देश

इस आयोजन से पहले चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने इस अभियान की समीक्षा की और सभी जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

वहीं, आज राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद से राज्य में अब आचार संहिता लागू होने के बाद से सरकार द्वारा किसी भी योजना को लागू नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही कोई भी सरकारी कार्य या परियोजना पर मुहर नहीं लगाए जा सकेंगे।

5379487