Logo
हरियाणा के करनाल के चावलों की महम पूरी दुनिया में फेमस है। यहां से करोड़ों रुपये का चावल हर साल निर्यात किया जाता है। इसी कड़ी में दुबई में होने वाले गल्फ फूड मेले में करनाल के कई चावल निर्यातक बिरायनी के स्टॉल लगाएंगे। अपने चावल का स्वाद चखाकर करोड़ों रुपये के चावल का ऑर्डर मिलने की निर्यातकों ने उम्मीद जताई है।

rice export : दुबई में आयोजित होने वाले गल्फ फूड मेले में फिर से करनाल के तरावड़ी के चावलों की महक बिखरेगी। इसके लिए तरावड़ी शहर के चावल निर्यातक दुबई पहुंचेंगे। वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर दुबई में 17 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले गल्फ फूड मेले में तरावड़ी के कई चावल निर्यातक स्टॉल लगाएंगे। यहां स्टॉल पर बिरयानी परोसी जाएगी ताकि हमारे चावल की महक और स्वाद दुबई वालों को दिखाया जा सके। अरब देशों में करनाल से काफी चावल निर्यात किया जाता है। चावल निर्यातक प्रवीन गर्ग ने बताया कि दुबई में गल्फ फूड मेले में तरावड़ी के चावलों के स्टॉल खूब विदेशी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इस मेले मे स्टॉल लगाने के कई महीने पहले बुकिंग करवानी पड़ती है।

मेले में कई देशों के व्यापारी पहुंचेंगे 

जिले में सर्वाधिक बासमती चावल का निर्यात तरावड़ी से ही होता है। विदेशों में भी तरावड़ी वाली बासमती की विशेष मांग रही है। मेले में इरान, इराक, सऊदी, यमन, कतर, बहरीन, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के लोग व व्यापारी आते हैं। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का यहां पर सुनहरा अवसर मिलता है।
 

5379487