Logo
यह मामला शाहाबाद का है, जिसमें महिला सरपंच और उसके पति ने बीडीपीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, बीडीपीओ का कहना है कि वह बेकसूर है और उन्हें फंसाया जा रहा है। पढ़िये पूरा मामला...

Haryana BDPO Suspend: हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद गांव में महिला सरपंच को रात में ऑफिस बुलाने वाले बीडीपीओ अधिकारी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को सरपंच एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार को सरकारी विभाग की ओर से आदेश जारी करके अधिकारी नरेंद्र ढुल को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि बीते 3 मार्च को महिला सरपंच और बीपीडीओ अधिकारी के बीच विवाद हुआ था।

क्या था सरपंच और अधिकारी के बीच का विवाद?

दरअसल, बीते 3 मार्च को अधिकारी ने पेड़ की कटाई के मामले में महिला सरपंच को रात में ऑफिस बुलाया था। उस दौरान महिला सरपंच का पति भी उनके साथ गया था। सरपंच के पति का आरोप है कि बीडीपीओ अधिकारी ने मामले को निपटाने के लिए 1 लाख रुपए के रिश्वत की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह कई बार उनकी पत्नी को अकेले मिलने के लिए बुलाता था। आरोपी अधिकारी ने महिला सरपंच को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी। 3 मार्च को विवाद होने के बाद उसकी पत्नी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने सरपंच के पति पर लगाए आरोप

इस मामले में बीडीपीओ नरेंद्र ढुल का कहना है कि शाहाबाद की ग्राम पंचायत में बरगद का पेड़ काटने को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत आई थी। इसकी जांच के लिए सरपंच को 3 मार्च की दोपहर 2 बजे खंड कार्यालय में बुलाया गया था। इस जांच में महिला सरपंच के पति को भी बैठने की अनुमति दी गई थी। अधिकारी का आरोप है कि जांच शुरू होते ही सरपंच के पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और अपने साथियों को मौके पर बुलाने के लिए फोन भी किया। इसके चलते उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

महिला सरपंच ने लगाए अधिकारी पर आरोप

वहीं, शाहाबाद गांव की महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि पेड़ काटने के मामले में उन्हें ऑफिस बुलाया गया था। ऐसे में जब वह 3 मार्च को दोपहर 2 बजे अपने पति के साथ ऑफिस पहुंची, तो उनके पति को देखकर अधिकारी भड़क गया। अधिकारी ने सरपंच के पति को बाहर जाने की धमकी दी, लेकिन जब सरपंच ने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, तो उनके साथ गाली-गलौज करने लगा और मारपीट पर उतर आया।

इसके अलावा सरपंच ने बताया कि अधिकारी नरेंद्र ढुल ने मामले को निपटाने के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था। सरपंच के पति ने बताया कि इससे पहले उन्होंने अधिकारी को 1 लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला डीसी कोर्ट ने निपटा दिया था। इसके बाद अब अधिकारी फिर से 1 लाख रुपए और उसकी पत्नी से अकेले में मिलने के लिए उनके ऊपर दबाव बना रहा था।

ये भी पढ़ें: DC ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास : समाधान शिविर में भ्रष्टाचार की सुनवाई न होने पर पंच ने तेल छिड़कर खुद को लगाई आग

jindal steel jindal logo
5379487