Double Decker Bus: करनाल के तरावड़ी में एक निजी डबल डेकर बस वाला लगभग 300 प्रवासी मजदूरों को भरकर ले जा रहा था। यात्रा के दौरान संचालन और यात्रियों के बीच हंगामा और मारपीट हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बस से निकाला गया। इस दौरान कई महिलाएं बेहोश हो गईं।
मजदूरों ने चालक पर लगाया मारपीट का आरोप
मजदूरों ने बताया कि बस संचालकों ने हमारे साथ मारपीट भी की और स्लीपर का किराया 2000 रुपये वसूला। रविवार रात लक्ष्य टूर एंड ट्रेवल की डबल डेकर बस को अंबाला से बिहार जाना था। यह बस अंबाला से यात्रियों से भरी हुई निकली थी। जिस बस में आमतौर पर 70 से 80 यात्री होते हैं, उसमें लगभग 300 यात्री ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे।
वजन से निकला बस का पहिया
एक प्रवासी ने बताया कि हम अंबाला से लखनऊ जा रहे थे। बस वाले ने हमसे 2 हजार रुपये लिए और कहा गया कि स्लीपर सीट मिलेगी, सोते हुए चले जाओ। जब हम बस के पास पहुंचे तो वहां सैकड़ों लोग थे, हमें वहां लाइन में खड़ा कर दिया गया और गाली-गलौज कर जबरन बस के अंदर ठूंस दिया गया। जिस बस में 70-80 यात्रियों के बैठने की जगह थी, जिसमें 300 यात्री भरे हुए थे। कुछ लोग रो रहे थे तो कुछ बेहोश हो गए थे। बस में वजन इतना ज्यादा था की पहिए भी निकल गया।
पुलिस ने किया चालक को काबू
तरवाड़ी थाना के एसएचओ ने बताया कि हमारे पास रात 2 बजे एक कॉल आई थी, जिसमें प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बस चालक उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं और बस में सवार लोग घुटने के चलते बीमार भी हो गए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को काबू कर और यात्रियों को बस से उतारा।
Also Read: हरियाणा रोडवेज का कारनामा, हैप्पी कार्ड दिखाने पर भी काटा बुजुर्ग का पूरा टिकट
इसके साथ बस को भी कब्जे में लेकर जब्त कर लिया गया है और यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया। प्रवासियों को यहां से ले जाने में लगभग 3 बसें लगीं। उन्होंने आगे बताया कि जब हमने यात्रियों को बस से बाहर निकाला तो उसके अंदर यात्री बेहोशी की हालत में मिले। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, बस में छोटे बच्चे और महिलाएं भी थी।