Logo
हरियाणा में रेवाड़ी के गांव नंगली परसापुर में दुकानदार द्वारा समय पर चाऊमीन नहीं देने पर आपत्ति जताने से खफा दुकानदार ने कारिंदे के साथ ग्राहकों पर डंडों व चाकू से हमला कर दिय। घायल ग्राहक को अस्पताल में भर्ती करवाया

Attack on customers। रेवाड़ी के गांव नंगली परसापुर में एक चाउमिन की दुकान पर ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने उसके बयान पर दुकानदार और उसके कारिंदे के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

तीन दोस्तों के साथ घर जाते समय दुकान पर रुके

पुलिस बयान में भगवानपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ अपने घर जा रहा था। रास्ते में चारों नंगली परसापुर निवासी हवासिंह उर्फ लाला की दुकान पर चाउमीन खाने के लिए रुक गए। उन्होंने चार प्लेट चाउमिन का आर्डर दे दिया। काफी देर तक चाउमिन नहीं बनाने पर उसने दुकानदार से जल्द ऑर्डर तैयार करने को कहा। कृष्ण का आरोप है कि इसी बात में तैश में आकर दुकानदार ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

गाली देने से रोका तो किया हमला

आर्डर लेट होने के बाद टोकने पर दुकानदार ने गाली गलौच शुरू कर दिया। ग्राहकों ने जब गाली देने से रोका तो दुकानदार ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। दुकानदार के हमला करने के बाद उसके साथी वहां से भाग गए। इसी दौरान दुकानदार के कारिंदे लाखनौर निवासी विनय ने उसके पेट में चाकू मार दिया। जान बचाने के लिए वह भी वहां से भाग गया। दुकान से थोड़ा आगे जाकर वह जमीन पर गिर गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद पुलिस ने हमले में घायल भगवानपुरा निवासी कृष्णकी शिकायत पर दुकानदार व कारिंदे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

5379487