Logo
BDC Protest in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में बीडीपीओ ऑफिस में सोमवार को बीडीसी सदस्यों ने ताला लगा दिया और प्रदर्शन पर उतर आए।

BDC Protest in Rohtak: रोहतक में सांपला ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिसर (BDPO) ऑफिस में आज सोमवार को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) सदस्यों ने ताला जड़ दिया। उन्होंने ऑफिस में मौजूद सभी स्टाफ को बाहर निकला दिया और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की वजह से काम करवाने के लिए आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अधिकारी और कर्मचारी करते हैं मनमानी

उनका कहना है कि अधिकारी-कर्मचारी मनमानी करते हैं और विकास कार्यों में भी अड़चन पैदा करते हैं। सांपला में 18 बीडीसी के सदस्य हैं, जिसमें चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बीजेपी के हैं। काम न होने पर सदस्यों ने एसडीएम को भी शिकायत दी थी। सुनवाई न होने पर सदस्यों ने आज सोमवार को मीटिंग करके ऑफिस बंद कर दिया।

समिति ने की क्लर्क के ट्रांसफर की मांग

ब्लॉक समिति सांपला के चेयरमैन टीनू खत्री और वाइस चेयरमैन सुनील मलिक ने इस मामले को लेकर कहा कि बीडीपीओ के ऑफिस में हेड क्लर्क का ट्रांसफर किया जाए या फिर उनको सस्पेंड किया जाए, क्योंकि उनकी मनमानी के कारण कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे विकास कार्यों का एस्टीमेट भेजते हैं, तो वह नहीं चढ़ाया जाता है। यहां तक कि करवाए गए विकास कार्यों के बिल भी पास नहीं किए जा रहे। इसके अलावा बजट भी 2 करोड़ से ज्यादा बचा हुआ है, लेकिन वह जब भी इस बरे में पूछते हैं, तो उन्हें नहीं बताया जाता। इसलिए ब्लॉक समिति के सदस्य इकट्ठा होकर बीडीपीओ ऑफिस पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाला और ताला लगा दिया।

Also Read: नारनौल में खुलेगा प्रदेश का पहला प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, सहायक उपकरणों व कृत्रित अंगों की होगी मुफ्त रिपेयरिंग 

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीडीसी सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बीडीसी सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे। 

5379487