Logo
12 National Highway Projects Approved: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक की, जिसमें अपनी 12 मांगों को सामने रखा।

12 National Highway Projects Approved: हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद विकास कार्य में रफ्तार देखने को मिल रही है। हरियाणा में युद्ध स्तर पर काम होता दिख रहा है। आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक की, इस बैठक में 12 परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। खास बात है कि केंद्रीय मंत्री ने सैनी की ओर से पेश किए गए सभी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। यह हरियाणा के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है।

सभी परियोजनाओं को मिली मंजूरी- सैनी

हरियाणा के सीएम ने इस बैठक के बाद कहा कि डबल इंजन की सरकार में हरियाणा का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जिसे फोर लेन से टच नहीं किया गया है। लोगों की मांग और जरूरत के हिसाब से कुछ और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग हो रही थी, इसको लेकर आज नितिन गडकरी से चर्चा हुई। मुझे खुशी है कि हम हरियाणा के लिए जो 12 परियोजनाओं की मांग को लेकर आए थे, उन सभी को मंजूरी मिल गई है।

यहां पढ़ें सभी परियोजनाओं के बारे में

इन परियोजनाओं में कुरुक्षेत्र बाईपास लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा। बताया जा रहा है कि इसको लेकर जल्द ही  डीपीआर तैयार होकर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे, जो कि फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर का है, इसे भी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शाहबाद से 4 लेल वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाला 4 लेन का भी डीपीआर तैयार होगा।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड, इसके अलावा गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चोरहे तक DPR बनाने के लिए भी मंजूरी मिल गई है। गुरुग्राम फरुखनगर झज्जर कॉरिडोर को जोड़ने का काम का निर्णय किया गया है। केएमपी गोहाना ने इसको लेकर कहा कि सोनीपत हाईवे के तर्ज पर इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू कटरा रोड के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली।

वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने का मंजूरी दी गई। धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई, इस पर भी जल्द काम शुरू होगा। हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर भी काम शुरू होगा, जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा रिंग रोड हिसार के प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की,जिसके लिए भी डीपीआर बनाकर तैयार होगा। इस तरह गडकरी ने सैनी द्वारा पेश किए गए सभी 12 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा को मिलेगी नई उड़ान: जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम सैनी से मुलाकात, इन क्षेत्रों में विकास के लिए बनाई नई योजना

5379487