Logo
Delhi Elections Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जमकर रैलियां की थीं और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे। जानें कितना रहा सीएम सैनी और मनोहर लाल खट्टर का स्ट्राइक रेट...

Haryana Leaders Impact On Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। इस जीत में हरियाणा के नेताओं का भी बड़ा प्रभाव रहा है, क्योंकि बीजेपी ने हरियाणा के प्रमुख नेताओं को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारक नियुक्त किया था। इसमें सीएम नायब सैनी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेता शामिल थे। हरियाणा के इन नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। बता दें कि दिल्ली के हरियाणा से सटे होने की वजह से करीब 30 से ज्यादा सीटों पर हरियाणा के नेताओं को ज्यादा प्रभाव है।

नायब सैनी का दिल्ली चुनाव में स्ट्राइक रेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई। नायब सैनी ने दिल्ली की 11 विधानसभा सीटों पर जमकर प्रचार किया था। इसमें सुल्तानपुर माजरा, मुंडका, नांगलोई जाट, सीलमपुर, रिठाला, जंगपुरा, तिमारपुर, बवाना, ग्रेटर कैलाश सदर बाजार और शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इस दौरान उन्होंने बहुत सी रैलियां और जनसभाएं की। दिल्ली चुनाव में सीएम सैनी का स्ट्राइक रेट 70 प्रतिशत से ज्यादा का रहा है। नायब सैनी ने जिन 11 सीटों पर प्रचार किया, उसमें से बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।

मनोहर लाल खट्टर का स्ट्राइक रेट बेहतर

सीएम सैनी के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी  दिल्ली चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे थे। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर जोर-शोर से प्रचार किया था। इसमें शाहदरा, महरौली, आरके पुरम, मोती नगर, कृष्णा नगर, नई दिल्ली, तिलक नगर, राजौरी गार्डन और रोहिणी की सीट शामिल हैं। इस दौरान दिल्ली चुनाव में खट्टर का स्ट्राइक रेट 90 प्रतिशत रहा। बीजेपी ने इन 9 सीटों में से 8 पर जीत हासिल की है।

यमुना के मुद्दे पर सैनी ज्यादा असरदार

दिल्ली चुनाव में सीएम नायब सैनी का स्ट्राइक रेट मनोहर लाल खट्टर से कम है, लेकिन कई बड़े मुद्दों पर सैनी ने आप सरकार को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इसमें यमुना का मुद्दा सबसे अहम रहा है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना में जहर मिला रही है।

सीएम सैनी ने 'आप' के आरोपों को हर तरह से खारिज किया। इसके लिए उन्होंने खुद पल्ला घाट पर जाकर यमुना नदी का पानी भी पिया। साथ ही सीएम सैनी ने केजरीवाल और आतिशी समेत 'आप' पार्टी को लेकर कई बड़े बयान दिए और उनके आरोपों को खारिज किया। इसका असर दिल्ली चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: नायब सैनी ने बनाई जलेबियां, बीजेपी की जीत का मनाया जश्न, केजरीवाल को दिया ये संदेश

jindal steel jindal logo
5379487