Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा सत्र के बजट की तारीख का ऐलान हो गया है। 7 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो कि 25 मार्च तक चलेगा। इस बीच 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। सरकार की ओर से विधानसभा सत्र का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हालांकि बजट सत्र की समय अवधि पर अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी (बीएसी) की बैठक में लिया जाएगा। हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 7 मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपने अभिभाषण से बजट की शुरुआत करेंगे।
ये रहेगा बजट सत्र का शेड्यूल
बजट सत्र 2 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। इसके बाद 8 और 9 मार्च को अवकाश रहेगा। 10 और 11 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं, 12 मार्च को अनुपूरक अनुमान की दूसरी किस्त पेश की जाएगी। इसके बाद 13 मार्च सीएम नायब सैनी 2025-26 बजट पेश करेंगे। बता दें कि बजट पेश होने के बाद होली की वजह से 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी।
इन तीन दिनों की छुट्टी खत्म होने के बाद 17 और 18 मार्च को बजट के ऊपर चर्चा की जाएगी। फिर इसके बाद 19 से 21 मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी। सरकार की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक पूरे बजट सत्र के दौरान 10 दिन छुट्टियां रहेंगी, जबकि 9 दिन बैठक चलेगी। हालांकि इस कार्यक्रम के सेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है।
बजट को लेकर 24 मार्च को सीएम सैनी देंगे जवाब
विधानसभा बजट सत्र के दौरान 19, 20 और 21 मार्च को कोई सिटिंग नहीं रखी गई है। वहीं, 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 24 मार्च को सीएम सैनी बजट अनुमानों पर हुई चर्चा के दौरान उठाए गए सवालों का जवाब देंगे। इसी दिन सरकार द्वारा सदन में बजट पास कराया जाएगा। 25 मार्च को सदन में विधायी कार्य होंगे और कई जरूरी बिलों को पास करने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।
येे भी पढ़ें: PM मोदी से मिले CM नायब सैनी: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधान से भी की मुलाकात
मंत्रियों के साथ बजट पर चर्चा करेंगे सीएम सैनी
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के अगले वित्त वर्ष का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। सीएम सैनी के वित्त मंत्री होने के नाते उनके निर्देश पर अगले साल का बजट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सीएम सैनी ने 3-4 मार्च को सभी मंत्रियों, विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट तैयार करने को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा भी शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों और विधायकों को चिट्ठी भेजकर बैठक के लिए आमंत्रित करने के साथ बजट के लिए सुझाव भी मांगे हैं।
प्रदेश की महिलाओं को बजट का इंतजार
विधानसभा के बजट सत्र की अवधि का अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की ओर से किया जाएगा। सीएम सैनी की ओर से पेश किए जाने वाले बजट पर सभी की नजरें बनी रहेंगी, क्योंकि सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपए देने का कई बार वादा किया है। नायब सैनी कई बार इस बात का संकेत दे चुके हैं कि बजट सत्र में ही बीजेपी की सरकार अपने इस वादे को पूरा कर सकती है। प्रदेश की महिलाओं को इस बजट का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: पूर्व वित्तमंत्री ने कांग्रेस को घेरा : कैप्टन अभिमन्यु ने सांसद जयप्रकाश को याद दिलाई उनकी घोषणा