Logo
Gurugram Municipal Election: गुरुग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने पुराने घोटालों की फाइल खोलने की चेतावनी दी है।

Gurugram Municipal Election: गुरुग्राम में निकाय चुनाव को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। 2 मार्च को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इस चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को देर रात तक दोनों पार्टियों की जनसभाएं चली थीं। गुरुग्राम से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के ट्रिपल इंजन सरकार के दावे को लेकर जमकर निशाना साधा है।

बीजेपी सरकार की मनमानी का ट्रिपल इंजन

गुरुग्राम में गुरुवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा जनसभा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 11 साल से ट्रिपल इंजन ही था, ऐसे में बीजेपी ने वहां पर क्या काम किया। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग एक इंजन से तो लूटते हैं, दो इंजन से अपना बचाव करते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह मनमानी का इंजन है, जिसमें भ्रष्टाचार से लूट की जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम में लूट होगी, तो इसको लेकर प्रदेश सरकार से कोई जांच नहीं होगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के सभी निगमों में करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने दिया करारा जवाब

बीजेपी की ओर से देर रात तक पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी रैली की। इस दौरान मानेसर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे, तो उस समय प्रदेश में लूट खसोट का राज था। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और मानेसर की जमीनों को लूटा जा रहा था। खट्टर ने आरोप लगाया कि पैसे देकर केस निपटवा लिए गए। साथ में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये केस दोबारा भी खुल सकते हैं। बता दें कि आज यानी कि 28 फरवरी को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, क्योंकि 2 दिन बाद ही मतदान कराए जाने हैं।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी बड़ी चेतावनी

मानेसर में चुनावी जनसभा के दौरान मौजूद राज्य सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम से बाहर के वोटरों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम को पांच बजे के बाद यहां पर कोई बाहर का वोटर नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई गेस्ट हाउस या चुनावी क्षेत्र के आसपास भी किसी जगह पर मिला, तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी लगातार गुरुग्राम में जनसभाएं कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने वार्ड नंबर-21 से बीजेपी प्रत्याशी सोनिया यादव के लिए वोट की अपील की। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से दावा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के साथ ही बीजेपी के सभी पार्षद चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव पर अनिल विज का बयान: भाजपा की जीत का किया दावा, बोले- BJP की लोकप्रियता से घबराकर पार्टी नहीं उतार रही प्रत्याशी

jindal steel jindal logo
5379487