Logo
Haryana Politics: हरियाणा में धान की खरीद को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सैनी सरकार पर तीन बड़े आरोप लगाए हैं।

Haryana Politics: हरियाणा में एक बार फिर से धान को लेकर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने धान को लेकर सैनी सरकार को घेरा है। रणदीप सुरजेवाला ने सीएम सैनी पर निशाना साधते हुए उन्हें टेली प्रॉम्पटर तक कह डाला। सुरजेवाला ने धान को लेकर सैनी सरकार पर तीन बड़े आरोप लगाते हुए उनसे सवाल किया है, आखिर सैनी सरकार में किसानों की धान की एमएसपी पर खरीद को कब मंजूर किया जाएगा।

सुरजेवाला ने सैनी सरकार पर लगाए ये आरोप

सैनी सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने पहला आरोप लगाते हुए कहा है कि सैनी सरकार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सीएम सैनी ने वादा किया था कि हरियाणा में किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल MSP धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन वह अपने वादों के मुताबिक किसानों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।

सुरजेवाला का कहना है कि आज भी किसान 2300 रुपए प्रति क्विंटल के MSP की बजाय कम कीमत में बेच रहे हैं। सुरजेवाला का कहना है कि 60 प्रतिशत से अधिक किसान 2000 से 2100 रुपए क्विंटल पर अपनी धान बेचने के लिए मजबूर हैं।

दूसरे आरोप में सुरजेवाला ने किसान राम भगत का जिक्र करते हुए कहा, DAP न मिलने से और गेहूं की बुआई न होने के कारण किसान राम भगत की आत्महत्या ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा की सरकार केवल झूठ के पुलिंदो पर टिकी हुई है।

तीसरे आरोप में सुरजेवाला ने  DAP को लेकर सैनी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में DAP उपलब्ध नहीं है या न के बराबर है। सुरजेवाला ने कहा चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद और कैथल जिलों में DAP के लिए आज भी मारामारी है।  

Also Read: पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा का दावा, बोले- भूपेंद्र हुड्डा का नाम प्रतिपक्ष नेता की दौड़ में शामिल नहीं

सीएम सैनी ने क्या कहा ? 

सीएम सैनी कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि हरियाणा में 27 सितंबर से ही धान की खरीद MSP पर शुरू कर दी गई है। सीएम सैनी का यह भी कहना है कि किसानों की फसल को खरीदने के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों के खातों में पैसा जमा करने का काम सरकार ने किया है, इसके अलावा खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान धान के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 4,84,927 किसानों ने पंजीकरण करवा चुके हैं। सैनी का कहना है कि हरियाणा में धान की खरीद के लिए 60 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। 

5379487