Vinesh Phogat Instagram Post: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाली पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों खेल जगत के साथ-साथ राजनीति की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पर वसीम बरेलवी की गजल "ये है... तो सब के लिए हो ये ज़िद हमारी है..." पोस्ट की है। इस गजल के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है बल्कि भविष्य में अपने घर वापसी को लेकर भी संकेत दे दिए है।
ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक में फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास लेने की घोषणा की थी। उनके इस इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह खेल में वापसी करेंगी? क्योंकि गजल के शब्दों से ऐसा लगता है कि वह अभी भी खेल के प्रति समर्पित हैं और घर वापसी की उम्मीद है।
इन वजहों से सुर्खियों में हैं पहलवान विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक में विनेश को वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया। उनका वजन 57 किलोग्राम है, जबकि वह 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। उन्होंने अपने वजन को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन खेल पंचाट न्यायालय (CAS) ने उनकी याचिका खारिज कर दी, जिससे वह काफी निराश हुईं।
विनेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके चलते उन्होंने अपने सरकारी सम्मान, 'खेल रत्न' और 'अर्जुन पुरस्कार', दिल्ली में फुटपाथ पर छोड़ दिए थे। विनेश ने अब पहलवानी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है और कांग्रेस पार्टी से जुड़कर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत हासिल की है।
इसे भी पढ़ें: 'वो बुझ गए जो समझते रहे चिराग मुझे', शपथ ग्रहण के बाद विनेश का विरोधियों पर पहला हमला