Logo
Congress New Organization: हरियाणा कांग्रेस ने नया संगठन बनाने की तैयारी तेज कर रही है। इस संगठन में एनएसयूआई या यूथ कांग्रेस से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कांग्रेस पार्टी के जैसी विचारधारा रखते हों।

Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस संगठन को नए सिरे से बनाने के तैयारी चल रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर पार्टी के फिर से मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं, जिनको भरने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल रविवार को फरीदाबाद में नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सोमवार को गुरुग्राम में समीक्षा बैठक की जाएगी।

नए चेहरों को दिया जाएगा मौका

बता दें कि कांग्रेस के नए संगठन में पार्टी नए चेहरों और छोटे कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में पहले कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करने वाली है। इसके बाद अन्य पदों के लिए नेता का चयन किया जाएगा। रविवार और सोमवार को होने वाले समीक्षा बैठक के द्वारा पार्टी एक नया मजबूत संगठन बनाने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन लोगों को संगठन में शामिल किया जाएगा, जो एनएसयूआई या यूथ कांग्रेस से जुड़ा हुआ हो यानी कांग्रेस की विचारधारा रखता हो।

दिल्ली में हुई थी कांग्रेस की बैठक

हाल ही में दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के हेडक्वार्टर पर कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी के विधायकों और नेताओं की मीटिंग हुई थी। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सांसद कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, बीरेंद्र सिंह समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए थे, जिसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के चेहरों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद ही कांग्रेस नेता एक्टिव हो गए हैं और फिर से हरियाणा में कांग्रेस को खड़ा करने की तैयारी में लगे हुए हैं।

पार्टी में विरोधी नेताओं की कोई जगह नहीं

हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसका फैसला पार्टी पार्टी संगठन के मुताबिक किया गया था। निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी ने कई बागी प्रत्याशियों को निकाय चुनाव के दौरान बाहर का रास्ता दिखाया है।

गुटबाजी को लेकर बीजेपी को घेरा

कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल का कहना है कि हरियाणा के अंदर में पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, बल्कि बीजेपी में कई सारे गुट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों के द्वारा ऐसा भ्रम फैलाया गया है, जबकि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने का काम करती है। उनका कहना है कि बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा गुट हैं, जिनमें विज गुट, खट्टर गुट, राव गुट आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक: नेता प्रतिपक्ष को हो सकता है ऐलान, विधानसभा में सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति

jindal steel jindal logo
5379487