जींद। जिला पुलिस ने झूठे रेप के केस दर्ज करा तथा रेप की झूठी शिकायत कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। महिला ने गिरोह के साथ मिल कर पुलिस इंसपेक्टर को ब्लैकमेल करने का षडय़ंत्र रचा था। जिसके लिए महिला ने दो लाख रुपये भी लिए थे। महिला लगभग आधा दर्जन लोगों का अपनी शिकार बना चुकी है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला कब्जे से बीस हजार रुपये की राशि भी बरामद की है। पुलिस आरोपितों से वारदातों के बारे मे पूछताछ कर रही है। 

इंस्पेक्टर ने शिकायत में यह कहा 

जिले के एक थाने में तैनात इंसपेक्टर ने पुलिस शहर थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि सदर थाना इलाके में वर्ष 2024 में दर्ज हुए मुकद्में को बिजेंद्र व साथी दबाब बना रहे थे। जब उसने नही मानी तो उसके खिलाफ दखनिया मंदिर के निकट रहने वाली महिला के साथ मिलकर षडय़ंत्र रचकर गभीर दुष्कर्म करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस अधिकारियों तथा महिला आयोग को दी थी। जिसकी जांच को लेकर एसपी जीदं ने नरवाना डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस जांच में महिला का कोई ठोर ठिकाने को कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद भी शिकायतों का सिलसिला जारी रहा। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो लेटर बम पोस्ट करने वालो की पहचान कैथल निवासी राजकुमार तथा गांव पडाना निवासी नीरज का नाम सामने आया। पुलिस ने जब दोनों को काबू कर पूछताछ की तो सामने आया कि गांव जाजवान निवासी बिजेंद्र ने जींद निवासी सपना उर्फ शिवानी के साथ मिल कर थाना प्रभारी को फंसाने का षडय़ंत्र रचा था। जिसकी एवज में शिवानी को दो लाख रुपये मिले थे। पुलिस ने महिला को भी काबू कर लिया। जिसके कब्जे से बीस हजार रपये की बरामद हुई। पुलिस छानबीन के दौरान सामने आया कि महिला आधा दर्जन रेप के मुकद्में दर्ज करवा तथा शिकायतें देकर लोगों के ब्लैकमेल कर चुकी है। जो ऑन रिकार्ड है। काफी ऐसे लोग हंै जिन्हें गिरोह ब्लैकमेल कर चुका है और उसने राशि ऐंठने के बाद समझौता हो चुका है। यहां तक की महिला रोहतक के संत तथा जींद के ही एक पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर चुकी है।

पंजाब में भी दर्ज करवा चुकी रेप का केस 

पंजाब में भी महिला रेप का मुकद्मा दर्ज करा चुकी है। पत्र में जिस अश्लील वीडियो का जिक्र किया गया था। वह गिरोह ने पोर्न साइट से डाउनलोड कर पैन ड्राइव में डाली हुई थी ताकि पुलिस इंसपेक्टर को बदनाम कर उसे ब्लैकमेल किया जा सके। पुलिस ने आरोपित राजकुमार, नीरज तथा महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने राजकुमार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। जबकि नीरज तथा महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मुख्य आरोपित बिजेंद्र की तलाश की जा रही है।

क्या कहते हैं एसपी 

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लेटर बम से ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। गिरोह झूठे रेप केस तथा रेप की झूठी शिकायत देकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। जिसके चलते पुलिस इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करने के लिए गंभीर आरोप लगा कर झूठी शिकायत पोस्ट की जा रही थी। उन्होंने लोगो से अपील की कि गिरोह का शिकार व्यक्ति पुलिस को अपनी शिकायत दे सकता है।