Logo
Haryana Shitala Mata Temple: हरियाणा के सोनीपत जिले में राज्य का सबसे ऊंचा मंदिर है। इसके गुंबद पर सोने की परत वाला कलश लगा है। यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि दूर-दराज से भी भक्त यहां पहुंचते हैं। पढ़िये इस प्राचीन मंदिर के बारे में...

Haryana Shitala Mata Temple:  हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना हलके के गांव रिढ़ाणा में राज्य का सबसे ऊंचा मंदिर है। इस शीतला माता के मंदिर की मान्यता देश ही नहीं विदेशों तक पहुंचा हुआ है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने के लिए आते हैं। यहां की मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की माता सभी मनोकामना पूरी करती है। इस गांव में हर साल में दो बार बड़ा मेला लगता है।

बीस साल तक चला मंदिर का निर्माण कार्य

रिढ़ाणा गांव के शीतला माता मंदिर की ऊंचाई लगभग 280 फीट है और यह मंदिर दो एकड़ में फैली हुई है। इस मंदिर की स्थापना गांव बसने से पहले ही हो चुकी थी। यहां पर हर साल बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस मंदिर का दोबारा से निर्माण करवाया गया। बीस साल से भी ज्यादा इस भव्य मंदिर का निर्माण चला। इस मंदिर की ऊंचाई आसपास के क्षेत्र में ही नहीं अपितु देश में भी इतनी ऊंचाई वाला मंदिर नहीं है। इस मंदिर की फिर से आधारशिला साल 2000 में रखी गई थी।

मंदिर के निर्माण के लिए  राजस्थान से लाल पत्थर और संगमरमर लाए गए थे और मंदिर के निर्माण में इन पत्थर का प्रयोग किया गया। इस मंदिर का गुंबद काफी आकर्षक बनाया गया है और यह मंदिर जालीदार है जिस कारण सूरज की रोशनी मंदिर के भीतर आती है। वहीं, परिक्रमा के लिए अलग से स्थान बनाया गया है और 7 माताओं की मूर्ति की स्थापना के साथ हनुमान जी की भी स्थापना गई है।  

सोने की कलश से बना मंदिर

इस माता शीतला मंदिर की काफी मान्यता है। यहां पर नवरात्र में मेले का आयोजन होता है और जो लोग सच्चे मन से यहां अपनी कामना करते हैं उनकी हर कामना पूरी होती है। पहले यह शीतला माता का छोटा मंदिर था, लेकिन इसके पुन निर्माण की आधारशिला रख कर इसे भव्य रूप दिया गया। इस मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित है, जिसका वजन साढ़े छह क्विंटल है, जो तांबे से बना हुआ है। लेकिन, इस कलश पर सोने का पानी चढ़ाया गया है और इस मंदिर को तीन मंजिल ऊपर तक बनाया गया है।  

Also Read: मेष से लेकर मीन राशि वालों का कैसा गुजरेगा दिन, जानिए आज का राशिफल

गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर

हरियाणा में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। देश में नौ शक्तिपीठों में से एक गुरुग्राम में शीतला माता मंदिर का धार्मिक तालाब, लोगों की एक बड़ी भीड़ को आकर्षित करता है, विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान, दिवाली त्यौहार के आसपास इस मंदिर में चैत्र और अशध में एक साल में दो बार कुम्भ जैसी स्थिति मेलों के दौरान अनुभव की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस शक्तिपीठ की पूजा श्रद्धालुओं की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।

5379487