Logo
Lok Sabha Elections 2024: पानीपत से पूर्व बीजेपी विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं, मंगलवार को भूपेंद्र हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन कर लिया।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी ही है। वहीं, पानीपत से पूर्व बीजेपी विधायक रोहिता रेवड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज मंगलवार को रोहिता रेवड़ी सहित पुरा परिवार रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। 

रोहिता रेवड़ी छोड़ने को बोली कि  मुझे बीजेपी में मान-सम्मान नहीं मिला, इस चलते मैंने पार्टी छोड़ दी। वहीं, उदयभान ने कहा कि रोहिता के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को पानीपत  जिले में मजबूती मिलेगी। 

मनोहर लाल से थी नाराज

रोहिता रेवड़ी साल 2014 में बीजेपी की  टिकट से पानीपत सीट से विधायक रह चुकी हैं। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दी गई। इसके लिए वह तत्कालीन सीए मनोहर लाल से भी मिली थीं और उन्हे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिले थे, जिलके बाद से वह नाराज चल रही थी। कहा जा रही है कि खास तौर से मनोहर लाल के लिए उनकी नाराजगी अधिक थी।

मनोहर लाल ने किया था रोहिता को कॉल

रोहिता के करीबियों का कहना है कि मनोहर लाल को रोहिता के पार्टी छोड़ने का अंदाजा लग गया था। सोमवार रात लगभग पौने 12 बजे मनोहर लाल ने रोहिता रेवड़ी के पति सुरेंद्र रेवड़ी को कॉल की थी। साथ ही उन्होंने रोहिता से भी बात की और क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी।

नायब सैनी ने की थी रोहिता से बात

सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी राज्य के रूठे हुए बीजेपी नेताओं को मनाने में जुट गए थे। इसी कड़ी में लगभग एक महीने पहले उन्होंने चंडीगढ़ में रोहिता रेवड़ी और उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात को गुप्त रखा गया था, लेकिन बाद में इस मुलाकात की फोटो जारी कर दी गई थी।

इस मुलाकात के दौरान तय किया गया गया था कि  रोहिता रेवड़ी लोकसभा चुनाव में करनाल सीट के उम्मीदवार मनोहर लाल के चुनाव प्रचार में शामिल होंगी। इसके बाद जब रोहिता से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा था कि बेशक हम साइलेंट थे लेकिन विपक्षियों पार्टियों को जवाब मिल गया होगा। हम बीजेपी में ही रहेंगे। 

5379487