Former Delhi Police SI Suicide: हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर नरेंद्र छिकारा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इसकी जानकारी देते हुए बहादुरगढ़, सेक्टर-6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति के बारे में कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने पुलिस का बताया कि उनके पड़ोसी नरेंद्र छिकारा के दरवाजा नहीं खुल रहा है, जिसके बाद अंदर जाकर देखा, तो पता चला कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो
बामडोली गांव निवासी नरेंद्र छिकारा (54) दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं। उन्होंने काफी समय पहले ही वीआरएस ले लिया था और अपने परिवार से अलग रह रहे थे। बुधवार को सुबह उन्होंने खुद के ही रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी समेत बेटा, बेटी, ससुर और अपने साढू को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाई थी। साथ ही कई पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा था।
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र छिकारा ने वीडियो में बताया कि उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। नरेंद्र छिकारा अपने घर के पारिवारिक विवादों से काफी परेशान थे। उन्होंने वीडियो में बताया कि उनकी बड़ी बेटी ने इंटरकास्ट मैरिज कुछ समय पहले इंटरकास्ट मैरिज कर ली थी। उन्होंने इस शादी का विरोध भी किया था, जिसके चलते वह परिवार से अलग हो गए थे। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी ने भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।
जांच में जुटी पुलिस
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने कहा कि फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मौके से कई सबूत इकट्ठा किए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि नरेंद्र छिकारा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिससे मामले की जांच में मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Panipat Double Murder: पानीपत में दो दोस्तों की चाकू गोदकर हत्या, होली पर हुए झगड़े को लेकर बदमाशों ने की वारदात